24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: मदरसों के सर्वे पर डिप्टी सीएम की विपक्ष को नसीहत, बोले- छात्रों को जाती धर्म में न बांटे

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वाराणसी में मदरसों को लेकर हो रही जांच प्रक्रिया पर जवाब दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि, प्रदेश सरकार हर हाल में कानून का राज स्थापित करेगी. चाहे जो संस्था हो कहीं भी कानून का उल्लंघन होगा, हम वहां कानून का अनुपालन कराएंगे.

Varanasi News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मदरसों को लेकर जांच प्रक्रिया पर उन्होंने जवाब दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि, प्रदेश सरकार हर हाल में कानून का राज स्थापित करेगी. चाहे जो संस्था हो कहीं भी कानून का उल्लंघन होगा, हम वहां कानून का अनुपालन कराएंगे.

डिप्टी सीएम ने विपक्षी दल, खासकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूरी तरह से एक्सपोज हो चुके हैं. कई चुनाव में जनता ने उन्हें नकार दिया है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में 2017 फिर 2019 और 2022 में समाजवादी पार्टी और सभी विपक्षी दल को परास्त किया है. जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त है. आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी की जो गरीब कल्याण की योजना हैं वो जन जन तक पहुंच रही हैं.

उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने का कार्य किया है. और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून का राज स्थापित करने का कार्य किया है. जनता का भी मानना है कि यूपी में बीजेपी से बेहतर कोई सरकार नहीं हो सकती. यही कारण है कि बीजेपी के वोट प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. डिप्टी सीएम ने 2024 लोकसभा चुनाव में सभी सीटे जितने का दावा किया और एक नया इतिहास बनाएंगे.

मदरसों को लेकर जांच प्रक्रिया पर छिड़े संग्राम के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, आप इंतजार कीजिए. जिस ढंग से लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास विपक्षी दल के लोग कर रहे हैं. वह सही नहीं है. हमारी सरकार निष्पक्षता के साथ भारतीय संविधान के तहत जो कानून लागू है. उसके तहत कार्रवाई कर रहे हैं और हम प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेंगे.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष से कहा कि, मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को वर्ग विशेष जाति विशेष में मत बांटिये. हम सभी को अच्छी शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं और हम अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें