Agra News: दो दिवसीय दौरे पर आगरा आएंगे डिप्टी CM बृजेश पाठक, कार्यकर्ताओं से लेंगे अधिकारियों का फीडबैक
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार शाम को करीब 7:00 बजे के आसपास आगरा में सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जहां पर वह जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. आगरा में बृजेश पाठक 9 और 10 सितंबर को रुकेंगे इस दौरान वह आगरा की राम बारात में भी शिरकत कर सकते हैं. और किसी भी एक सरकारी योजना का औचक निरीक्षण करेंगे.
Agra News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर आगरा आ रहे हैं. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार शाम को करीब 7:00 बजे के आसपास आगरा में सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जहां पर वह जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. आगरा में बृजेश पाठक 9 और 10 सितंबर को रुकेंगे इस दौरान वह आगरा की राम बारात में भी शिरकत कर सकते हैं. और किसी भी एक सरकारी योजना का औचक निरीक्षण करेंगे. साथ ही वह कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक भी लेंगे.
अधिकारियों के संबंध में फीडबैक लेंगे
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक इस समय सड़क मार्ग से कई जिलों के भ्रमण पर हैं. शुक्रवार शाम को बृजेश पाठक सड़क मार्ग से मैनपुरी से आगरा पहुंचेंगे. जिसके बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिले में विकास और अधिकारियों के संबंध में फीडबैक लेंगे. इसके बाद वह रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन औचक निरीक्षण पर जाएंगे.
Also Read: Agra News: बीयर की केन लेकर पेट्रोल लेने पहुंचा शख्स, आगरा से आया हैरान करने वाला Video
कर सकते हैं औचक निरीक्षण
रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक किसी भी सरकारी योजना का औचक निरीक्षण करेंगे. जिसको लेकर अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. अधिकारी सभी विकास की योजनाओं का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं. ताकि डिप्टी सीएम के सामने किसी भी तरह की खामी ना नजर आए. जिला प्रशासन को डिप्टी सीएम का जो कार्यक्रम लखनऊ से मिला है उसमें किसी निरीक्षण स्थल व योजना का नाम नहीं बताया गया है. इसी वजह से अधिकारियों को चिंता है कि डिप्टी सीएम कहीं भी निरीक्षण कर सकते हैं. इससे पहले जब वह आगरा आए थे तो अचानक से जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों की जांच करने पहुंच गए थे.
Also Read: आगरा विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति न मिलने से लापरवाह हुए कर्मचारी और अधिकारी, अब जांच में नपेंगे कई
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत