Agra News: ताजनगरी में आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात
Agra News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा के बमरौली कटारा में एक लोक पंचायत करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वाराणसी से प्रधानमंत्री के गंगा विलास क्रूज़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की जानकारी भी दी.
Agra News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा के बमरौली कटारा में एक लोक पंचायत करने के लिए पहुंचे. जहां पर उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि अभी तक भारत के लोग विदेशों में छोटी-छोटी नदियों में चलने वाले क्रूज में ही बैठा करते थे लेकिन अब दुनिया के सबसे बड़े क्रूज में लोग बैठेंगे. देश-विदेश से लोग यहां आकर खर्चा करेंगे और इस क्रूज से लोगों को रोजगार भी मिलेगा. लेकिन अखिलेश यादव युवाओं को रोजगार देखना पसंद नहीं करते. शायद युवा उन्हें बेरोजगार ही अच्छे लगते हैं.
चौपाल अभियान का उद्घाटन करने आए थे केशव प्रसाद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बमरौली कटारा में ग्राम चौपाल अभियान और पंचायत भवन का उद्घाटन करने आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने वाराणसी से प्रधानमंत्री के गंगा विलास क्रूज़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की जानकारी भी दी. साथ ही अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही.
बमरौली कटारा में डिप्टी सीएम ने चौपाल को संबोधित करते हुए बताया कि गंगा में क्रूज की शुरुआत हो गई है. अब तक यूपी से सड़क और वायु मार्ग की कनेक्टिविटी थी मगर अब जल मार्ग से आने जाने की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है. जल्दी यमुना के रास्ते क्रूज आगरा भी जाएगा और दिल्ली भी जाएगा.
अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को युवा बेरोजगार ही पसंद है. वह उन्हें रोजगार करते हुए नहीं देख सकते और सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं. वह विपक्ष को पसंद नहीं आ रही है. अखिलेश यादव एक बार क्रूज में बैठ कर जरूर देखें.
आगरा में कार्यक्रम करने के बाद डिप्टी सीएम फिरोजाबाद में टुंडला विकासखंड के कोटकी ग्राम पंचायत में आयोजित लोक पंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने चौपाल लगाकर आम लोगों से बात की और उसके बाद आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना हो गए.