UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ताना, बोले- सपा के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे
पत्रकारों से वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 300 से ऊपर सीटें जीत रही है. ताज नगरी में पिछली बार की तरह फिर से बीजेपी सभी 9 सीटों पर कब्जा करेगी और 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में समाजवादी और रालोद के गठबंधन का सफाया हो जाएगा.
Agra News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को ताजनगरी में एक दिवसीय प्रवास के लिए आये. जहां उन्होंने ताज रिसोर्ट में स्थित ब्रज क्षेत्र मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता की. इस बीच वे सपा पर हमलावर अंदाज में पेश आए. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे. हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.
300 यूनिट बिजली फ्री सिर्फ फरेब : मौर्य
पत्रकारों से वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 300 से ऊपर सीटें जीत रही है. ताज नगरी में पिछली बार की तरह फिर से बीजेपी सभी 9 सीटों पर कब्जा करेगी और 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में समाजवादी और रालोद के गठबंधन का सफाया हो जाएगा. उन्होंने बताया की सपा की लिस्ट आई है इससे यह साफ हो गया है कि यह पहले जैसी ही सपा है. जिससे जनता पहले से ही खफा है. इसलिए 2022 में सपा का सफाया हो जाएगा. सपा के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. सपा ने 300 यूनिट बिजली फ्री सहित अन्य जो घोषणा की है वह जनता के साथ सिर्फ फरेब है.
‘सपा के गुडे भाजपा सरकार से डरते हैं’
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जब पूछा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन होंगे तो उनका कहना था कि योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे, उनके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर मुकदमे दर्ज होने की बात कही थी. इसके जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों पर जनता के लिए आंदोलन करने के मामले में राजनीतिक मुकदमे दर्ज हैं. जबकि सपा के नेताओं पर दंगा, हत्या और अपहरण कराने के मुकदमे दर्ज हैं. लोगों को सपा के गुंडों से डर लगता है और सपा के गुंडे भाजपा सरकार से डरते हैं.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत