UP BJP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा संगठन सरकार से बड़ा है? बनेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष

राजनीति के जानकारों के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य की दावेदारी इसलिए भी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि वह उत्तर प्रदेश में एक बड़े चेहरे के तौर पर बीते चुनावों में सामने रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य विधान परिषद में नेता सदन भी हैं. हालांकि, यह बात अलग है कि वह 2022 में अपना विधानसभा चुनाव हार गए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2022 7:02 PM

UP BJP News: काफी लंबे वक्त से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश की जा रही है. राजनीतिक गलियारों में कई नाम चर्चाओं में है लेकिन बीते कुछ दिनों में सबसे ज्यादा चर्चा में नाम उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का बना हुआ है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट कर मामले को नया रूख दे दिया है.

सुर्खियों में आने लगा था. कयास लगाए जाने लगे कि पार्टी एक बार फिर से दांव लगा सकती है. उम्मीद है कि इसी सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम घोषित कर दिया जाएगा. इसी क्रम में डिप्टी सीएम मौर्य ने रविवार को एक अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से संदेश शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘संगठन सरकार से बड़ा है!’ केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर इस बात को लेकर उनके समर्थक चर्चा करने लगे हैं कि भाजपा हाइकमान उन्हें दोबारा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है.

राजनीति के जानकारों के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य की दावेदारी इसलिए भी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि वह उत्तर प्रदेश में एक बड़े चेहरे के तौर पर बीते चुनावों में सामने रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य विधान परिषद में नेता सदन भी हैं. हालांकि, यह बात अलग है कि वह 2022 में अपना विधानसभा चुनाव हार गए थे. मगर जातिगत समीकरणों के लिहाज से केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश में अभी भी सबसे बड़े विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version