15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के बावजूद नोएडा में कोरोना के 16 नये मामले, कुल 80 मरीज

despite lockdown 16 new corona cases in Noida total 80 patients : गौतमबुद्ध नगर जिले में 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 80 हो गयी है. जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि संक्रमित 16 नये मरीजों में नौ मरीज सेक्टर पांच और आठ की झुग्गियों में रहते हैं. ये सभी सीजफायर कंपनी में काम करने वाले कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं.

नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले में 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 80 हो गयी है. जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि संक्रमित 16 नये मरीजों में नौ मरीज सेक्टर पांच और आठ की झुग्गियों में रहते हैं. ये सभी सीजफायर कंपनी में काम करने वाले कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं.

उन्होंने बताया कि देर रात से ही स्वास्थ्य विभाग, सर्विलांस और पुलिस की टीम ने सेक्टर पांच और आठ की झुग्गियों में पहुंचकर इन मरीजों के संपर्क में आये. लोगों की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव में रहने वाले दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.ये दोनों निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर आए थे.उन्होंने बताया कि तीन अन्य मरीज फोर्टिस अस्पताल के डायलिसिस यूनिट से जुड़े हैं.यह तीनों एक लैब टेक्नीशियन के संपर्क में आने से संक्रमित हुए.

Also Read: कांग्रेस ने Lockdown2 का समर्थन किया, वित्तीय पैकेज की घोषणा नहीं होने पर सवाल उठाया

जिलाधिकारी ने बताया कि एक अन्य संक्रमित ग्रेटर नोएडा के ईटा सेक्टर का निवासी है.जबकि एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हुआ है.इन सभी मरीजों को पहले से ही पृथक वार्ड में रखा गया था.उन्होंने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है.जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार को कुल 244 नमूनों की रिपोर्ट आई.इसमें 228 लोगों की रिपोर्ट ठीक आई है.उन्होंने बताया कि 16 नये मरीजों के बाद अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हो गई है.

उन्होंने बताया कि उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती नौ मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी ठीक आई है.संभवतः उनको आज शाम तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोग पहले ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए थे, लेकिन उनकी तीसरी रिपोर्ट संक्रमित आई, जिसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार को उन्होंने यहां के उद्यमियों के साथ बैठक की, तथा लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुए श्रमिकों को वेतन देने की बात कही .उन्होंने बताया कि कुछ उद्यमियों ने काम-धंधा बंद होने की वजह से वेतन देने में असमर्थता जताई है, लेकिन उन्हें हिदायत दी गयी है, कि मजदूरों का वेतन समय से दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें