देव दीपावली पर काशी के घाटों पर जलेंगे 15 से 20 लाख दीप, PM Modi करेंगे शिरकत
Dev Deepawali, Narendra Modi : इस बार काशी में दीप दीपावली का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली पर यहां हो रहे आयोजन में शामिल होंगे. इसलिए आयोजन और खास बन गया है. गंगा घाटों पर इस दौरान 15 से 20 लाख दीप जलाए जाने की योजना है. पहली बार 22 जगहों पर एक साथ गंगा तट पर आरती होगी. घाटों को अभी से सजाना शुरू कर दिया गया है.
वाराणसी : इस बार काशी में दीप दीपावली का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली पर यहां हो रहे आयोजन में शामिल होंगे. इसलिए आयोजन और खास बन गया है. गंगा घाटों पर इस दौरान 15 से 20 लाख दीप जलाए जाने की योजना है. पहली बार 22 जगहों पर एक साथ गंगा तट पर आरती होगी. घाटों को अभी से सजाना शुरू कर दिया गया है.
मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर काशीपुराधिपित स्वयं देवताओं के साथ गंगा तट पर दीपदान करते हैं. इसलिए हमेशा से ही काशी में देव दीपावली काफी भव्य रूप में मनाई जाती है. चूंकि इस बार खुद प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे इसलिए आयोजन को लेकर जबरदस्त तरीके से तैयारी की जा रही है. इस बार देव दीपावली पर गंगा आरती का नजारा काशी में कुछ अलग ही होगा. घाट अस्सी से राजघाट तक 84 घाटों के बीच 22 जगहों पर एक साथ गंगा आरती की जाएगी. दशाश्वमेध घाट पर 11 हजार दीप जलाने की योजना है.
गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पंडित किशोरी रमन दुबे बाबू महाराज ने बताया कि प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर पर महाआरती से पहले मां गंगा का 151 लीटर दूध से अभिषेक होगा. झालर व फूलों से घाट को सजाया जाएगा. कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा. काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रो रामयत्न शुक्ल ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने तारकासुर का वध किया था. इसी खुशी में सभी देवता भगवान शिव की नगरी काशी में पधारे और दीप दान किया. तभी से काशी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली मनाने की परंपरा चली आ रही है.
Posted By : Rajneesh Anand