Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी एकादशी आज, इन बातों से करें परहेज, बनेंगे सारे काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं ने इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. देवउठनी एकादशी को सभी 24 एकादशी में सबसे शुभ और मंगलकारी माना जाता है. इसलिए इसका बड़ा धार्मिक महत्व है. शास्त्रों के मुताबिक कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2022 7:20 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में आज देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं ने इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. देवउठनी एकादशी को सभी 24 एकादशी में सबसे शुभ और मंगलकारी माना जाता है. इसलिए इसका बड़ा धार्मिक महत्व है. शास्त्रों के मुताबिक कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इसे प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जानते हैं. सभी एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाने वाली इस एकादशी का व्रत करने वालों को स्वर्ग और बैकुंठ की प्राप्ति होती है.

शुक्र अस्त होने की वजह से शादी समारोह की धूम नहीं

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा के बाद जाग्रत होते हैं. ऐसे में जगत के पालनहार के जागते ही चार महीनों से रुके हुए सभी तरह के मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं. हालांकि इस बार शुक्र अस्त होने की वजह से देवोत्थान एकादशी के बाद हर साल की तरह शुभ विवाह मुहूर्त नहीं हैं. इसलिए कई लोगों ने देवोत्थान एकादशी को ही विवाह समारोहों के लिए चुना है. वहीं कुछ लोगों ने बीच-बीच में विवाह समारोहों के लिए मुहूर्त निकलवाए हैं. इसलिए आज से वह भी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं.

आज चावल, मांस मदिरा के सेवन से करें परहेज

धर्माचार्यों के मुताबिक आज एकादशी के दिन लोगों को सात्विक भोजन करना चाहिए. सम्भव हो तो व्रत रखें और यदि ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो साधारण भोजन करें. आज के दिन मांस-मदिरा आदि के सेवन से पूरी तरह परहेज करें. धार्मिक मान्यता के मुताबिक एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही आज बेवजह वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें और किसी का अपमान ही करें. ऐसा करना से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. आज के दिन अच्छा आचरण और धार्मिक मान्यताओं का पालन करने से सभी प्रकार के कार्य पूरे होते हैं और शुभ फल मिलता है.

सीएम योगी ने की सभी के लिए समृद्धि की कामना

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देवोत्थान एकादशी व तुलसी विवाह की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जगत पालक भगवान विष्णु और माता तुलसी की कृपा से सभी का जीवन सुख-शांति एवं समृद्धि से परिपूर्ण हो। संपूर्ण सृष्टि में आरोग्यता का वास हो.

केशव मौर्य ने दी बधाई

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु जी के निद्रा से उठने के पर्व देवोत्थान एकादशी (डीठवन) की समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. प्रभु श्री हरि विष्णु जी की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि का वास हो. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों, विधायकों और नेताओं ने भी सभी को देवोत्थान एकादशी पर शुभकामनाएं दी हैं.

Next Article

Exit mobile version