बरेली के आंवला में श्रद्धालुओं ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का लगाया आरोप, एक दरोगा और 4 सिपाही सस्पेंड
पुलिस से खफा श्रद्धालु थाने में धरने पर बैठ गए. इसके साथ ही हंगामा किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. आंवला इंस्पेक्टर ने मामले को शांत करने की काफी कोशिश की. मगर वह नहीं माने. इसके बाद रविवार दोपहर पुलिस अफसरों के पास मामला आया. एसएसपी के निर्देश पर एक दरोगा और 4 सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के खाटू श्याम मंदिर (मनोना धाम) में दंडवत यात्रा लेकर श्रद्धालु जा रहे थे. इन श्रद्धालुओं ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस से खफा श्रद्धालु थाने में धरने पर बैठ गए. इसके साथ ही हंगामा किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. आंवला इंस्पेक्टर ने मामले को शांत करने की काफी कोशिश की. मगर वह नहीं माने. इसके बाद रविवार दोपहर पुलिस अफसरों के पास मामला आया. एसएसपी के निर्देश पर एक दरोगा और 4 सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.
मामले को शांत करने की कोशिश
शनिवार देर रात खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालु दंडवत यात्रा लेकर जा रहे थे. श्रद्धालुओं का काफिला भक्त देवी पुल पर पहुंचा. इसी दौरान पुलिसकर्मियों पर रोकने का आरोप है. श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने लूट का आरोप लगाकर भक्तों से बदतमीजी की. इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद खाटू श्याम के भक्त बड़ी संख्या में एकत्र होकर थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया. मामले को शांत करने की कोशिश की. मगर, भक्त नहीं माने इसके बाद मामले की जानकारी अफसरों को दी गई.
पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया
इस मामले में एक दरोगा और 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि रात में लाठी-डंडों से लैस बदमाशों के पुल पर लूट की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिसकर्मी पहुंचे थे. श्रद्धालुओं से पूछताछ की गई थी. मारपीट के आरोप को गलत बताया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि दंडवत यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने मारपीट की शिकायत की थी. पांच आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
Also Read: बरेली वालों को ‘मौत के खौफ से मिलेगी निजात’, 40 साल बाद किला और डेलापीर चौराहे पर ओवरब्रिज मंजूर
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद