UP News: गंगा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत, भीड़ संभालने को रोडवेज ने किया ये इंतजाम

गंगा स्नान का मुख्य पर्व आठ नवम्बर को मनाया जाएगा. इससे मद्देनजर श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाये जाने का निर्णय किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2022 7:53 AM

Lucknow News: प्रदेश में गंगा स्नान मेला के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है. इसके लिए 1,890 अतिरिक्त बसें चलायी जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को इस प्रमुख स्नान पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार के मुताबिक गंगा स्नान का मुख्य पर्व आठ नवम्बर को मनाया जाएगा. इससे मद्देनजर श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाये जाने का निर्णय किया गया है.

प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए जनपदवार मुख्य शहरों अयोध्या से 120 बसों, चित्रकूट से 100, देवीपाटन से 125, लखनऊ से 60, बरेली से 100, कानपुर से 107, हरदोई से 110, गाजियाबाद से 200, सहारनपुर से 120, इटावा से 60, वाराणसी से 145, गोरखपुर से 80, आजमगढ़ से 80 और अलीगढ़ से 92 बसें चलाये जाने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी.

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के मुताबिक प्रदेशवासियों को गंगा दशहरा पर्व पर बसों की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसी कड़ी में परिवहन निगम मुख्यालय में 24 घंटे कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है. कण्ट्रोल रूम का नम्बर 0522-2629857 है. मुख्यालय अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. कण्ट्रोल रूम नंबर पर फोन करके किसी भी समय लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही गाजियाबाद क्षेत्र ने बटेशवर मे अस्थाई कैम्प कार्यालय स्थापित किया है.

Next Article

Exit mobile version