Gorakhpur News: नेपाल की देवशिलाओं का होगा गोरखपुर में स्वागत
नेपाल राष्ट्र के काली गंडकी से प्राप्त लगभग 6 करोड़ साल पुरानी शालिग्राम 2 देवशिलाये आज मंगलवार को नेपाल से कुशीनगर के सलेमगढ़ के रास्ते प्रदेश में प्रवेश करेगी. देव शिलाओं का स्वागत गोरखपुर जिले में प्रवेश करते ही विश्व हिंदू परिषद के लोगों द्वारा किया जाएगा.
Gorakhpur News: गोरखपुर, नेपाल राष्ट्र के काली गंडकी से प्राप्त लगभग 6 करोड़ साल पुरानी शालिग्राम 2 देवशिलाये आज मंगलवार को नेपाल से कुशीनगर के सलेमगढ़ के रास्ते प्रदेश में प्रवेश करेगी. देव शिलाओं का स्वागत गोरखपुर जिले में प्रवेश करते ही विश्व हिंदू परिषद के लोगों द्वारा किया जाएगा.
जगह-जगह पर फूल बरसा की जाएगी . दोनों देव शिलाएं देर शाम रात्रि विश्राम के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगीं जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में संतों की टोली उनका स्वागत, अभिनंदन व पूजन करेंगी. बुधवार की सुबह गोरक्ष पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों सेनाओं का पूजन कर उन्हें अयोध्या के लिए रवाना करेंगे जिसके बाद यह दोनों देव शीला रथ बस्ती होते अयोध्या पहुंचेगी.