Loading election data...

Dhanteras Muhurat 2022: धनतेरस के द‍िन इन 90 मिनट में कुछ भी खरीदना हो जाएगा अशुभ, बता रहे पंडित जी…

धनतेरस कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है, इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस को धन त्रयोदशी, धन्वंतरि जंयती के नाम से भी जाना जाता है. धन्वंतरि देव जब समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे, उस समय उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था. धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2022 6:53 PM
an image

Dhanteras Special News: धनतेरस पर बर्तनों के साथ अन्य चीजों की खरीदारी को शुभ माना जाता है, पर ज्योतिष के अनुसार धनतेरस वाले दिन 90 मिनट ऐसे होंगे जिसमें कोई भी चीज खरीदना अशुभ होगा. धनतेरस कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है, इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस को धन त्रयोदशी, धन्वंतरि जंयती के नाम से भी जाना जाता है. धन्वंतरि देव जब समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे, उस समय उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था. इसी वजह से धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है. धनतेरस पर्व से ही दीपावली की शुरुआत हो जाती है.

खरीदारी के ल‍िए ये है अशुभ संयोग

अलीगढ़ के ज्योतिषाचार्य पंडित ह्रदय रंजन शर्मा ने बताया कि धनतेरस पर खरीददारी करने के शुभ मुहूर्त हैं, जिसमें खरीदारी शुभ रहेगी. 23 अक्टूबर को प्रातः 6.26 से दोपहर 12.05 तक, दोपहर 1.30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक, सांय 6 बजे से रात 8.50 तक खरीदारी शुभ रहेगी. ध्यान रहे कि सांय 4:30 से सांय 6 बजे तक 90 मिनट तक राहुकाल है, इसमें कुछ भी न खरीदें. उन्‍होंने बताया क‍ि धनतेरस के दिन झाड़ू जरूर खरीदें क्योंकि झाडू़ ही आपके घर द्वार को स्वच्छ रखती है. इस दिन भगवान विष्णु, राम और लक्ष्मी के चरणों का आगमन आपके घर होता है, इसलिए झाड़ू की पूजा करना भी शुभ माना जाता है.

धनतेरस पर यह खरीदें

  • धनतेरस पर पीतल और चांदी के बर्तन खरीदने चाहिए.

  • धनतेरस के दिन झाड़ू जरूर खरीदें क्योंकि झाडू़ ही आपके घर द्वार को स्वच्छ रखती है.

  • इस दिन पानी पीने का बर्तन खरीदें.

  • मिट्टी की बनी हुई 11 या 9 दीयों वाली लक्ष्मी की मूर्ति भी जरूर खरीदें.

  • देवी और देवताओं के पोस्टर खरीदें.

धनतेरस पर यह न खरीदें

  • धनतेरस पर लोहे से बने बर्तन को नहीं खरीदना चाहिए.

  • धनतेरस के दिन कांच का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए.

  • धनतेरस के दिन एल्युमिनियम का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए.

  • धनतेरस के दिन काले रंग का कपड़ा, काले रंग के आभूषण नहीं खरीदने चाहिए.

  • धनतेरस के दिन तेल या तेल के उत्पादों जैसे घी, रिफाइंड ऑयल खरीदने से मना किया जाता है.

  • धनतेरस पर दीए जलाने के लिए भी तेल और घी की जरूरत पड़ती है इसलिए ये चीजें पहले से ही खरीद कर रख लें, इस दिन इन चीजों को खरीदने से बचें.

Exit mobile version