24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: रोडवेज बसों में शुरू हुई डिजिटल भुगतान सेवा, अब यात्री कर सकेंगे कैशलेस सफर

Kanpur News: कानपुर में परिवहन निगम ने डिजिटल पेमेंट से टिकट लेने की सुविधा को शुरू कर दिया है. शहर में आने वाले बस अड्डों के सभी कंडक्टर को आधुनिक हैंड हेल्ड मशीन का प्रशिक्षण दिया गया था. जिसको अब लागू कर दिया गया है.

Kanpur News:  कानपुर में परिवहन निगम ने डिजिटल पेमेंट से टिकट लेने की सुविधा को शुरू कर दिया है. शहर में आने वाले बस अड्डों के सभी कंडक्टर को आधुनिक हैंड हेल्ड मशीन का प्रशिक्षण दिया गया था. जिसको अब लागू कर दिया गया है. जिस पर अब कानपुर नगर, देहात, फतेहपुर और उन्नाव ज़िले की सभी 584 बसों के कंडक्टर ने काम शुरू कर दिया है. जिन यात्रियों के पास कैश नहीं है वह मोबाइल ऐप के जरिए यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

रोजवेज बसों में सफर करना हुआ आसान 

बताते चलें कि जो रोडवेज बसों में यात्री सफर करते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है कि अब उन्हें टिकट के पीछे लिखे जाने वाले रुपये भूल जाना व खुले पैसे के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. रोडवेज प्रबंधन ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए कानपुर रीजन में क्यूआर कोड के साथ टिकट वाली मशीन दे दी है. यात्री अब इस मशीनों के जरिए किराए की राशि डिजिटल यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकेंगे.

डिजिटल और कैश दोनों के जरिए यात्री ले सकेंगे टिकट 

अक्सर यात्री कानपुर रीजन में टिकट के बचे पैसे लिए बिना उतर जाते थे. इसकी हर महीने यात्री शिकायतें परिवहन विभाग में दर्ज कराते थे. अधिकतर मामलों में यात्री को न तो बस का नंबर पता होता था और न ही डिपो का. इस चक्कर में दर्ज होने वाली शिकायतों के बावजूद यात्री की समस्या का हल नहीं होता था. इसको ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने अब डिजिटल भुगतान सुविधा शुरू कराई है.अब डिजिटल और कैश दोनों माध्यम से यात्री टिकट ले सकेंगे.

खत्म हुई समस्याएं

परिवहन विभाग के कानपुर रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार का कहना है कि कानपुर क्षेत्र के सभी डिपो में ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट देने की सुविधा को शुरू कर दिया गया है. आधुनिक टिकट मशीन से पारदर्शिता होगी. कई बार कंडक्टर कह देते थे कि यात्री ने टिकट नहीं लिया और न ही पैसा दिया. इसके अलावा राशि लौटाने की समस्या डिजिटल भुगतान करने से खत्म हो जाएगी.

इस तरह से बुक कर सकेंगे टिकट

बस के अंदर यात्री के कानपुर से गंतव्य तक का टिकट मांगने पर कंडक्टर मशीन से उस जगह का नाम डालेगा. पेमेंट के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन का विकल्प चुनेगा. कैश लेने पर ऑफलाइन विकल्प पर क्लिक करने से टिकट निकलेगा. ऑनलाइन विकल्प चुनने पर गंतव्य का नाम डालने पर टिकट नहीं निकलेगा. बल्कि कंडक्टर की टिकट मशीन का क्यूआर कोड जनरेट होगा. यात्री इसे अपने यूपीआई एप्स से क्यूआर कोड स्कैन कर आएगा तो टिकट किराए की राशि प्रदर्शित होगी. इससे वह पेमेंट कर सकेगा. पेमेंट सफल होते ही मशीन से टिकट प्रिंट हो जाएगा.

कानपुर क्षेत्र में बसों की संख्या

कानपुर रीजन में कुल बस 545 है. इसमें 60 एसी बसें हैं और 485 जनरल बसें हैं.और 585 कंडक्टर है जिनको आधुनिक मशीने दी गई है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें