23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजमगढ़ जीतने के बाद निरहुआ ने एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे संग की CM योगी आद‍ित्‍यनाथ से मुलाकात, देखें Photos

निरहुआ को कुल 3,12,768 वोट मिले जबकि धर्मेंद्र यादव को 3,04089 वोट मिले. भाजपा के निरहुआ ने धर्मेंद्र यादव को पूरे 8679 मतों से हरा दिया है. इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. निरहुआ जीत के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे.

Lucknow News: यूपी के आजमगढ़ के लोकसभा संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव मात देते हुए जीत हासिल की है. भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने लोकसभा सीट आजमगढ़ पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है. मंगलवार को वह भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ से मुलाकात करने पहुंचे.

खास बात यह है कि निरहुआ को कुल 3,12,768 वोट मिले जबकि धर्मेंद्र यादव को 3,04089 वोट मिले. भाजपा के निरहुआ ने धर्मेंद्र यादव को पूरे 8679 मतों से हरा दिया है. इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. निरहुआ जीत के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. इसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है. बीजेपी की तरफ से मैदान में उतरे निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद यादव को पटखनी दी है. ऐसे में दिनेश लाल यादव को आजमगढ़ से सांसद बनने पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाईंयां दे रहे हैं. आम्रपाली दुबे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर निरहुआ के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘आजमगढ़ में कमल खिला है. बधाई हो सांसद जी आजमगढ़ की जनता की सेवा तो आप पहले ही करते आ रहे हो लेकिन इस चुनाव में जीत के साथ अब आजमगढ़ की जनता ने आपको सेवा का अधिकार और आशीर्वाद दे दिया है.’

सोशल मीड‍िया पर सवाल पूछ रहे लोग

निरहुआ ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी ने आजमगढ़ के ईश्वरीय लोगों और कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त कर उनका दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया.’ इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. आम्रपाली को लेकर कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं. राहुल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है अगला नंबर आम्रपाली दुबे का है. वह भी बीजेपी में आएंगी और जरूर जीतेंगी.’ वहीं, रंजीत राव नाम के एक सोशल मीड‍िया यूजर ने लिखा, ‘कहा गया है कि हर सफल व्यक्ति के पीछे कोई न कोई महिला का योगदान होता है. उसी तरह निरहुआ की सफलता के पीछे अमरपाली दुबे का योगदान है तो आप निरहुआ भाई की आधिकारिक घोषणा क्यों नहीं करते?’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें