Gorakhpur News: गोरखपुर से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, जल्द शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा

विमानन कंपनी ने गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है. इसके अलावा नवरात्र पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विमानन कंपनी इंडिगो ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से शाम के समय एक और कोलकाता के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2022 11:04 AM

Gorakhpur News: गोरखपुर से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, अब यात्री गोरखपुर से बेंगलुरु की सीधी हवाई यात्रा कर सकेंगे. विमानन कंपनी की मांग पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस पर मुहर लगा दी है. इस माह के आखिरी सप्ताह में यह हवाई यात्रा शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए विमानन कंपनी तैयारी में लगी हुई है.

इतना ही नहीं इस बार नवरात्र पर विमानन कंपनी ने गोरखपुर से कोलकाता के लिए भी एक और हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है. नवरात्र पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विमानन कंपनी इंडिगो ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से शाम के समय एक और कोलकाता के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है.

विमानन कंपनी की मांग पर एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए सीधी हवाई सेवा को हरी झंडी मिल गई है. इस माह के अंत तक गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी. जिससे आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों को भी राहत मिलेगी. वहीं नवरात्र पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए विमान कंपनी इंडिगो ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को शाम के समय एक और फ्लाइट शुरू करने के लिए अनुमति मांगी है .फिलहाल गोरखपुर से कोलकाता के लिए अभी 72 सीट एटीआर सेवा उपलब्ध है.

दरअसल, अब तक गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध थी. लेकिन कोरोना काल में यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से विमानन कंपनी ने इस उड़ान को रद्द कर दिया था .उसके बाद यात्रियों को बेंगलुरु जाने के लिए सीधी उड़ान की सुविधा गोरखपुर से नहीं थी. यात्रियों को बेंगलुरु जाने के लिए पहले कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली होकर जाना पड़ता है. जिसमें समय और पैसा दोनों अधिक लगते हैं. गोरखपुर से बेंगलुरु जाने के लिए यात्रियों को 4 से 6 घंटे का समय लग जाता है. सीधी हवाई सेवा हो जाने से यात्रियों को कम समय और सुविधा पूर्वक यात्रा का लाभ मिल पाएगा. सीधी हवाई सेवा होने से यात्री गोरखपुर से 2:15 घंटे में ही बेंगलुरु पहुंच जाएंगे.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version