राज्यसभा भेजने के लिए यूपी बीजेपी में 16 नामों पर चर्चा, जानें क्‍या बता रहे समीकरण…

राज्यसभा की 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है. सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में इन नामों पर चर्चा की गई है. इनमें बीजेपी के जिन पांच सांसदों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है उनके नाम भी भेजने पर सहमति बनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2022 11:35 AM

Lucknow News: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी में कई नामों पर चर्चा की गई है. बीजेपी कोर कमेटी में 16 नामों पर चर्चा हुई है. संजय सेठ, जय प्रकाश निषाद की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. शिव प्रताप शुक्ला, सुरेंद्र नागर के नाम पर भी चर्चा है. इसके अलावा ज़फर इस्लाम, नरेश अग्रवाल, प्रियंका रावत के नाम पर भी चर्चा की गई है.

किन नामों पर बनी सहमत‍ि?

सूत्रों के मुताब‍िक, राज्यसभा की 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है. सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में इन नामों पर चर्चा की गई है. इनमें बीजेपी के जिन पांच सांसदों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है उनके नाम भी भेजने पर सहमति बनी है. इनमें संजय सेठ, सुरेंद्र नागर, जफर इस्लाम, जय प्रकाश निषाद और शिव प्रताप शुक्ला के नाम शामिल हैं. इनके अलावा पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल का नाम भी भेजने पर सहमति बनी है. कहा गया कि नरेश अग्रवाल राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. उनका वैश्य समाज में बड़ा असर है. इस वजह से उन्हें सांसद बनाया जाना चाहिए. हालांकि, इन नामों पर अंतिम मुहर केंद्रीय नेतृत्व लगाएगा.

15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव

दरअसल, देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को अधिकतम 9 सीटें मिल सकती हैं लेकिन अगर सहयोगी दलों ने दरियादिली दिखाई तो यह आंकड़ 10 से 11 तक पहुंच सकता है.

Next Article

Exit mobile version