Loading election data...

बाराबंकी जिला अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लाइन में लग कटवाई पर्ची, अव्यवस्थाओं को देख भड़के

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अचानक ही अपनी निजी कार से अस्पताल जा पहुंचे. उन्होंने वहां जाकर आम आदमी की तरह लाइन में लगकर पहले पर्चा बनवाया. इस बीच 7 काउंटर होने पर भी मात्र एक ही काउंटर पर पर्चा बन रहा था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2022 2:50 PM

Barabanki News: बाराबंकी के एक सरकारी अस्पताल में यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने औचक निरीक्षण किया. सोमवार को अचानक ही वे अपनी निजी कार से अस्पताल जा पहुंचे. उन्होंने वहां जाकर आम आदमी की तरह लाइन में लगकर पहले पर्चा बनवाया. इस बीच 7 काउंटर होने पर भी मात्र एक ही काउंटर पर पर्चा बन रहा था. इसके लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई. अस्पताल में मिली कमियों पर डिप्टी सीएम काफी नाराज हुए. इस बीच उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बात की. डिप्टी सीएम ने अस्पताल परिसर लगे पानी व्यवस्था को भी जाना. पानी पीने के बाद उसकी गुणवत्ता परखने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सबको कड़ी फटकार लगाई. वहीं, गरम पानी और मशीन न चालू होने पर भी उन्होंने कड़े निर्देश दिए.

Next Article

Exit mobile version