Prayagraj News: जिला जज ने जिलाधिकारी के साथ किया नैनी जेल का औचक निरीक्षण, जाना कैदियों का हाल
प्रयागराज के जिला जज, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रायगराज अजय कुमार ने नैनी केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने...
Prayagraj News: जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रायगराज अजय कुमार के साथ नैनी केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आगन्तुक रजिस्टर की जांच की. साथ ही कारागार में साफ-सफाई को भी परखा. वहीं, कैदियों से जाना की भोजन मीनू के अनुसार मिल रहा है या नहीं. कैदियों के लिए बनने वाले भोजन की शुद्धता की भी जांच की.
कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में ली जानकारी
उन्होंने संबंधित अधिकारी से कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही जाना की सजा याफ्ता कैदियों को जेल में क्या व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जा रहे है. साथ ही जेल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगे कैमरों को भी देखा. वहीं जेल में लगे जैमर काम कर रहे है या नहीं इस संबंध में भी जानकारी ली. आखिर में जिलाधिकारी ने जेल में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया.
Also Read: Prayagraj News: बाहुबली अतीक अहमद के घर पर फिर चला योगी का बुलडोजर, अब करीबियों पर होगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान पुलिस और पीएसी जवानों की तैनाती
वहीं, दूसरी ओर नैनी जेल में औचक निरीक्षण के दौरान भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए थे. गौरतलब है कि 24 मार्च को भी जिलाधिकारी संजय खत्री ने एसएसपी अजय कुमार के साथ नैनी सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया था. हालांकि, तब भी डीएम और एसएसपी प्रयागराज को नैनी जेल ने सभी गतिविधियां सामान्य मिली थी.
इससे पहले जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ गुरुवार दोपहर नैनी सेन्ट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने अचानक नैनी सेंट्रल जेल पहुंचने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, निरीक्षण के दौरान जेल के भीतर सबकुछ सामान्य मिला. जिलाधिकारी ने इस दौरान देखा कि, कही जेल के अंदर से किसी भी प्रकार की अनैतिक और अपराधिक गतिविधियों का संचालन तो नहीं हो रहा. लेकिन जांच के दौरान इस समय भी सब कुछ सामान्य मिला था.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी