11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में जनपद-मण्डल का सेलेक्शन ट्रायल 26 और 27 सितंबर को अलीगढ़ में, स्पोट्र्स हॉस्टल में मिलेगा प्रवेश

अलीगढ़ की क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिये 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में आवासीय छात्रावास में प्रवेश लेने के लिये जनपद एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 26 व 27 सितम्बर को अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्टस स्टेडियम अलीगढ़ में आयोजित होगा.

Aligarh News: विभिन्न खेलों के 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ी, जो आवासीय छात्रावास में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें लखनऊ में आयोजित होने वाले मुख्य चयन ट्रायल से पहले जिला व मण्डल स्तर के ट्रायल में सलेक्ट होना होगा. जनपद एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल के लिए तिथि घोषित कर दी गई है.

जनपद-मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल

अलीगढ़ की क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिये 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में आवासीय छात्रावास में प्रवेश लेने के लिये जनपद एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 26 व 27 सितम्बर को अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्टस स्टेडियम अलीगढ़ में आयोजित होगा. इसमें टेबिल टेनिस, बास्केटबाल, तीरंदाजी, कबड्डी, बैडमिन्टन, जूडो, तैराकी, कुश्ती एवं क्रिकेट के खिलाड़ी भाग लेंगे.

Also Read: राजू श्रीवास्तव ने दीवार और शोले फिल्म देखकर शुरू की थी मिमिक्री, अलीगढ़ की दो हस्तियों ने दिया था सहारा
ट्रायल में ऐसे लें भाग

चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत जैविक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,  जन्म प्रमाण पत्र व प्रधानाचार्य द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं मूल प्रति साथ रानी होगी. ट्रायल्स में भाग लेने के लिए आवेदन का प्रारूप upsports.gov.in/sportsdirectorate से डाउन लोड करने के साथ ही किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अलीगढ़ से किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

मुख्य चयन ट्रायल्स 29 व 30 सितंबर को

जिला व मण्डल स्तर पर ट्रायल में सेलेक्ट होने के बाद मुख्य चयन ट्रायल्स 29 व 30 सितम्बर को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होगा. मुख्य चयन ट्रायल्स के बाद ही खिलाड़ी का आवासीय छात्रावास में एडमिशन हो सकेगा.

Also Read: अलीगढ़ की सांकरा गंगा में छोड़े गए 1 लाख से अधिक मछलियों के बच्चे, जानें क्‍यों?

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें