Diwali 2021 : इस बार इन आइएएस अफसरों ने कुछ यूं मनाई दीपावली, चेहरे पर दिखा सुकून

लखनऊ के प्रयागनारायण मार्ग पर स्थित इस अनाथालय में वे छोटे-छोटे बच्चों से घिरे नज़र आ रहे थे. वहीं, एक दूसरी तस्वीर में वे झोपड़ी में रह रही एक बुजुर्ग महिला के साथ नज़र आ रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2021 9:34 AM

Lucknow News : दीपावली के दिन कई आईएएस अधिकारियों ने घर की चारदीवारी के भीतर दिवाली मनाने के बजाय जरूरतमंद परिवारों के साथ खुशियों को साझा किया है. उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया.

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के पहले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से एक मार्मिक अपील की थी. उन्होंने कहा था, दीप से दीप जलाने और व्यक्ति से व्यक्ति को जोड़ने का पर्व है दीपोत्सव. मेरी अपील है कि सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी किसी एक वंचित एवं जरूरतमंद परिवार के संग दीपावली पर्व को पूरे उत्साह व आनंद के साथ मनाएं इसी में पर्व की सार्थकता है. जय श्री राम!’

इसके बाद सोशल मीडिया पर दिवाली के दिन यानी गुरुवार को चंद तस्वीरों को लोग तेजी से शेयर करने लगे. इनमें से एक तस्वीर है अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल की. उन्होंने एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे साल 2021 की दीपावली कुछ अलग ढंग से मना रहे हैं.

वे एक सरकारी अनाथालय में पहुंचे थे. लखनऊ के प्रयागनारायण मार्ग पर स्थित इस अनाथालय में वे छोटे-छोटे बच्चों से घिरे नज़र आ रहे थे. वहीं, एक दूसरी तस्वीर में वे झोपड़ी में रह रही एक बुजुर्ग महिला के साथ नज़र आ रहे थे.

वे एक सरकारी अनाथालय में पहुंचे थे. लखनऊ के प्रयागनारायण मार्ग पर स्थित इस अनाथालय में वे छोटे-छोटे बच्चों से घिरे नज़र आ रहे थे. वहीं, एक दूसरी तस्वीर में वे झोपड़ी में रह रही एक बुजुर्ग महिला के साथ नज़र आ रहे थे.

इससे इतर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी गुरुवार को दिवाली कुछ इसी अंदाज़ में मनाते नज़र आए. वे असुविधाओं से जूझ रही बस्ती में लोगों को पूजा-पाठ के सामान के साथ ही जरूरत की चीजें बांट रहे थे. इस बीच उनके साथ दूसरे लोग भी दिख रहे थे. सभी के चेहरे पर खुशी का एक अलग ही भाव नज़र आ रहा था.

Diwali 2021 : इस बार इन आइएएस अफसरों ने कुछ यूं मनाई दीपावली, चेहरे पर दिखा सुकून 2
Also Read: 50 हजार से अधिक के गिफ्ट पर लगता है टैक्स, धनतेरस व दीवाली पर गिफ्ट के लेनदेन में रखें ध्यान

Next Article

Exit mobile version