23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक

कोरोना काल का दंश अब लोगों के द‍िल-ओ-द‍िमाग से काफूर हो चुका है. इस साल की दीपावली पर बाजार से लेकर हर घर-द्वार गुलजार नजर आए. लोगों ने रोशनी के पर्व द‍िवाली को द‍िल खोलकर मनाया. इन तस्‍वीरों के जर‍िये दीपावली की अदीप्‍त रोशनी के पलों को कैद करने का काम क‍िया है र‍ितेश यादव ने...

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 17

धनतेरस के द‍िन से लेकर द‍िवाली तक लोगों ने खरीदारी करने में पूरी द‍िलचस्‍पी द‍िखाई. क‍िसी ने कार ली तो क‍िसी ने दोपह‍िया वाहन.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 18

दीपावली के पावन पर्व पर लोगों ने अपनी ड्रीम कार खरीदने में भी खुलकर द‍िलचस्‍पी द‍िखाई.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 19

बाजारों में रंग-ब‍िरंगी और आस्‍था के अनुरूप गणेश-लक्ष्‍मी की मूर्त‍ियां खरीदने के ल‍िए उमड़ी भीड़.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 20

छोटी द‍िवाली से लेकर बड़ी दीपावली तक शाम ढलते ही पूरी धरा दीयों की चमक से जगमगा उठी.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 21

मि‍ठाइयों की दुकान में भी लोगों की भीड़ उमड़ती रही. स्‍वाद के शौकीनों का हुजूम घटता-बढ़ता रहा.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 22

आभूषण की ब‍िक्री भी धनतेरस के बाद से लेकर द‍िवाली तक पूरे जोरों पर नजर आई.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 23

महापर्व के समय लोगों का अपने घर जाने के ल‍िए जद्दोजहद करता हुजूम हर जगह नजर आया. बस स्‍टैंड से लेकर रेलवे स्‍टेशनद तक पर आपाधापी की स्‍थ‍ित‍ि द‍िखी.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 24

बर्तन की दुकानों पर भी अच्‍छी-खासी ब‍िक्री दर्ज की गई है.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 25

दीपावली के समय हर क‍िसी की ख्‍वाह‍िश अपने घर तक जल्‍द पहुंचने की थी. ऐसे में रेलवे स्‍टेशन पर पांव रखने की जगह म‍िलना भी मुश्‍क‍िल नजर आया.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 26

आत‍िशबाजी के शौकीनों ने महंगाई को मुंह च‍िढ़ाते हुए जमकर पटाखे खरीदे.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 27

बर्तन की दुकानों की चमक धनतेरस के द‍िन से ही जवां हो गई.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 28

दीपावली की शाम होते ही आसमान में रोशनी का नजारा कुछ ब‍िखरा नजर आया.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 29

घरों में लोगों ने अपनों के साथ रोशनी का पर्व धूमधाम से मनाया.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 30

हर क‍िसी ने द‍िवाली को मनाने के ल‍िए व‍िशेष इंतजाम क‍िये थे. यह भी कुछ ऐसा ही नजारा है.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 31

इस फूलों की व‍िशालकाय रंगोली को देख सभी वाह-वाह कर उठे.

Undefined
Diwali 2022: कोरोना के बाद इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्‍वीरों में द‍िखी खुश‍ियों की झलक 32

रात का अंधेरा दीपावली की रात कुछ यूं रोशनी से नहा उठी ज्‍यों इस पल का घने अंधकार को भी बेसब्री से इंतजार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें