90 साल की बुजुर्ग महिला ने मांगी दो वक्त की ‘रोटी’, लखनऊ के डीएम ने भिजवा दिया सालभर का राशन
मोहनलालगंज तहसील में समाधान दिवस आयोजित किया गया था. इसमें 90 साल की सूरजदेई भी पहुंचीं थीं. हालांकि, अधिकारियों और लोगों की भीड़ देखकर वह कुछ डर गईं. किसी की मदद से वह कक्ष के अंदर गईं. उन्होंने सहमते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से एक बोरी अनाज देने की अपील की.
Lucknow News: कुछ खबरें ऐसी होती हैं जो हर अधिकारी को संज्ञान में लेकर कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करने के लिए होती हैं. यह खबर भी कुछ ऐसी ही है. मोहनलालगंज तहसील में समाधान दिवस आयोजित किया गया था. इसमें 90 साल की सूरजदेई भी पहुंचीं थीं. हालांकि, अधिकारियों और लोगों की भीड़ देखकर वह कुछ डर गईं. किसी की मदद से वह कक्ष के अंदर गईं. उन्होंने सहमते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से एक बोरी अनाज देने की अपील की. भावुक अपील पर डीएम ने उन्हें एक साल का राशन दे दिया.
डीएम ने पीने को दिया पानीस्थानीय लोगों के मुताबिक, 90 वर्षीय सूरजदेई मोहनलालगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंची थीं. उन्हें डरार हुआ देखकर एक शख्स उन्हें जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के पास लेकर पहुंचा. सूरजदेई ने रोते हुए जिलाधिकारी से कहा, ‘साहेब पति हमार खतम होइगे हैं, लरिकवा कुछ करति नाई है. अब घर पर खाए के लिए कुछ नहीं है. कबो गांव वाले देति हैं तो कबो पानी पीकै राति मा अइसेहे सो जाइत है.’ यह सुनकर सूरजदेई की बात सुनकर जिलाधिकारी सहित सभी भावुक हो गए.
जिलाधिकारी ने सूरजदेई का हाथ पकड़कर उन्हें चुप कराया. साथ ही, उन्होंने पहले पानी के एक बोतल देकर उन्हें शांत कराया. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने तत्काल सूरजदेई के खाने का बंदोबस्त करा दिया. मातहतों को भेजकर तत्काल सूरजदेई के घर सालभर का राशन भेजवा दिया. इस संबंध में जानकारी दी गई है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान 90 वर्ष की सरजूदेई की राशन न मिलने सम्बंधित शिकायत का जिलाधिकारी के निर्देश पर तुरंत संज्ञान लिया गया. बुजुर्ग महिला को तत्काल 5 कुंटल गेहूं और 2 कुंटल चावल उपलब्ध कराने केअ निर्देश दिये गए. डीएम गंगवार ने कहा कि आज वृद्धजनों का सम्मान करने का दिवस है. वृद्धजनों को कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी. जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे निराश्रित वृद्धजनों की सूची बनाई जाए जिन्हें पहले राशन मिलता था मगर वर्तमान में नहीं मिल पा रहा है. उनका सत्यापन कराते हुए उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाए.
Also Read: 5जी इंटरनेट की लांचिंग पर वाराणसी में सीएम योगी बोले- यूपी के एक-एक गांव में पहुंचाएंगे हाईस्पीड इंटरनेट