15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: बरेली में मतगणना से पहले DM-SSP ने स्ट्रांग रूम का लिया जायजा, अधिकारियों को किया अलर्ट

बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने परसाखेड़ा वेयरहाउस में स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने वेयरहाउस के कन्ट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए.

Bareilly News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा-बसपा नेताओं ने एसडीएम पर स्ट्रांग रूम का ताला खुलवाने का आरोप लगाया. इस सूचना के बाद बरेली प्रशासन भी अलर्ट हो गया. डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने परसाखेड़ा वेयरहाउस में स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने वेयरहाउस के कन्ट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए.

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का लिया जायजा

रामपुर रोड के राज्य भंडारण गृह (एसडब्ल्यूसी) के गोदाम में 10 मार्च को मतगणना होगी. जिसके चलते डीएम-एसएसपी ने मतगणना कक्षों की तैयारियों को भी परखा. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से बातचीत कर सुरक्षा के बारे में पूछताछ की. किसी को भी स्ट्रांग रूम के आस-पास न आने की हिदायत दी.

जिला जेल का किया मुआयना

डीएम और एसएसपी बिथरी चैनपुर स्थित जिला जेल का मुआयना करने पहुंचे. दोनों अफसरों ने कैदियों की एक-एक बैरिंग का निरीक्षण किया. इसके साथ ही खाने की गुणवत्ता परखी. कुछ कैदियों से बातचीत कर खान पान के बारे में भी जानकारी ली. जेल की सुरक्षा एवं वेलफेयर और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया. जेल चिकित्सालय, विद्यालय, किचन, पाठशाला और गौशाला आदि का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश दिए.

एडीजी ने लंबित विवेचना निपटाएं के दिए निर्देश

एडीजी राजकुमार ने भमौरा थाने का निरीक्षण किया.उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को लंबित विवेचना के निस्तारण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की हिदायत दी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें