21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली में संदिग्ध हालत में डॉक्टर की मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला

शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गुलाब नगर निवासी डॉ. पारस कुमार बदायूं रोड पर चाढ़पुर केमूआ गांव में एक निजी क्लीनिक पर डॉक्टर के पद पर तैनात थे. रविवार रात घर से ड्यूटी पर गए थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. वे लोग रात में ही अस्पताल पहुंचे.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में डॉक्टर की निजी क्लीनिक पर तैनात एक डॉक्टर की तबीयत बिगड़ गई. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक डॉक्टर की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी ली

शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गुलाब नगर निवासी डॉ. पारस कुमार बदायूं रोड पर चाढ़पुर केमूआ गांव में एक निजी क्लीनिक पर डॉक्टर के पद पर तैनात थे. रविवार रात घर से ड्यूटी पर गए थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल के कर्मचारियों ने तबीयत बिगड़ने की सूचना परिजनों को दी. वह लोग रात में ही अस्पताल पहुंचे. मगर उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक डॉक्टर की पत्नी मिथिलेश ने सोमवार को डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी मिथिलेश ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारियों से बात कर घटना की जानकारी ली.

आईएमए के पूर्व कोषाध्यक्ष का हार्ट अटैक से निधन

सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ.आदित्य कुमार महेश्वरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे डॉ. विमल भारद्वाज के कार्यकाल में कोषाध्यक्ष रहे थे. उनका निधन होने से आईएमए पदाधिकारियों की में दुख की लहर है. इसके साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आईएमए के तमाम पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य महेश्वरी के घर सांत्वना देने पहुंचे.

Also Read: बरेली में गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा के दौरान मौत, मायके पक्ष ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें