14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा में मासूम पर कुत्तों का अटैक, इलाज के दौरान तोड़ा दम, सोसाइटी के लोगों में गुस्सा

नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में कुत्तों के हमले से आठ महीने का मासूम बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. इसके बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्चे की सोमवार देर रात मौत हो गई.

Noida News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में डॉग अटैक के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी का है, जहां कुत्तों के हमले से घायल आठ महीने के बच्चे की सोमवार देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई. सोसाइटी में तीन आवारा डॉग ने बच्चे पर इतना तेज हमला किया कि उसके पेट की आंत बाहर आ गई थी.

लावारिस कुत्तों ने मासूम को नोचकर कर दिया था लहूलुहान

नोएडा सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित ‘लोटस बुलेवर्ड’ सोसाइटी में सोमवार को सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. मजदूर राजेश कुमार उनकी पत्नी सपना अपने आठ महीने के बच्चे अरविंद को लेकर वहां पर काम करने आए थे. उन्होंने बताया, ‘सोमवार की शाम को दोनों काम करते समय अपने बच्चे को छोड़कर कुछ आगे बढ़ गए. इसी बीच, सोसाइटी के तीन लावारिस कुत्तों ने मासूम के ऊपर हमला बोल दिया. कुत्तों के हमले में बच्चे के पेट की आंत बाहर आ गई.

उपचार के दौरान बच्चे ने तोड़ा दम

थाना प्रभारी ने बताया कि, स्थानीय लोगों ने बच्चे को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन, उपचार के दौरान सोमवार देर रात को बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव ने कहा, ‘सोसाइटी के लोग कुत्तों से परेशान हैं. कई बार सोसाइटी की तरफ से इस समस्या को ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाधान नहीं हो पाया.’

प्राधिकरण के अधिकारी नहीं कर रहे ठोस कार्रवाई

एओए उपाध्यक्ष ने कहा, ‘कई बार नोएडा प्राधिकरण से लावारिस कुत्तों को लेकर शिकायत की गई, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुत्तों के हमले से मासूम की मौत हुई है, सोसाइटी के लोग दहशत में हैं. यहां के बच्चे और महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं.

सोसाइटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जताई नाराजगी

घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. लोगों का कहना है कि कई बार लिखित में शिकायत देने ने के बावजूद नोएडा प्राधिकरण लावारिस कुत्तों से उन्हें निजात नहीं दिला पा रहा है. उन्होंने कि कुछ दिन पहले यहां मौजूद कुत्तों की नसबंदी की गई थी, जिसके बाद उन्हे वापस लाकर यहीं छोड़ दिया गया, जिससे समस्या और बढ़ गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें