Ghaziabad Dog Attack: गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक जारी, महिला के बाद ढाई साल के मासूम को बनाया निशाना
Ghaziabad Dog Attack: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग ने पहले एक महिला फिर ढाई साल के मासूम पर अटैक कर उसे घायल कर दिया. मासूम की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है, एक निजी अस्पताल में उसका उपचार जारी है.
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों डॉग्स के हमले (Dog Attack) की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी का है, जहां स्ट्रीट डॉग ने बुधवार को पहले एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इसके कुछ देर बाद बेसमेंट में एक ढाई साल के बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
स्ट्रीट डॉग ने महिला के बाद बच्चे पर किया अटैक
स्ट्रीट डॉग के हमले के बाद बच्चे की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है, एक निजी अस्पताल में उसका उपचार जारी है. इस पूरी घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों में काफी नाराजगी है. कुत्तों के बढ़ते आतंक से गुस्साए सैकड़ों लोगों ने गेट पर धरना दे दिया और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सोसाएटी में घूमते समय बच्चे पर किया अटैक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढाई साल का बच्चा घूमते हुए सोसाएटी के -1st फ्लोर पर पहुंच गया था. इस बीच फ्लोर पर मौजूद चार-पांच कुत्तों ने बच्चे पर अटैक कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि, सोसायटी के एक निवासी ने किसी तरह बच्चे को कुत्तों से बचा लिया और उसके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद गुस्साए लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इससे पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
गाजियाबाद में कुत्तों के बढ़ते आतंक का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले वैशाली के रामप्रस्था ग्रीन्स सोसायटी में रहने वाली बच्ची, जब पार्क में खेलने गई, उसी वक्त पिटबुल डॉग ने उसपर हमला कर दिया था. घायल बच्ची के पिता से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमले के वक्त पिटबुल डॉग बिना चेन के अकेला घूम रहा था. डॉग के साथ उसका मालिक भी नहीं था. हालांकि, गनीमत रही कि इस दौरान पार्क में अन्य लोग भी मौजूद थे, तो आनन-फानन में डॉग को भगा दिया गया. महज कुछ देर में बच्ची के दोनों पैरों को डॉग ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
डॉग्स के हमले का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर के अलावा अलग-अलग शहरों से लगातार इस तरह के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इस तरह के मामले लगातार सामने आने के बाद भी नगर निगम ने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है.