Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पालतू कुत्तों का आतंक जारी है. कुत्तों को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण के कड़े कदम उठाने के बावजूद इनके हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच नोएडा सेक्टर-168 के द गोल्डन पाम सोसाइटी से कुत्ते के काटने का ताजा मामला सामने आया है. यहां सोसाइटी की लिफ्ट में दो बच्चों पर डॉग ने हमला कर दिया. यह घटना लिफ्ट में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई.
वायरल वीडियो में दो बच्चे लिफ्ट में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, तभी एक महिला अपने डॉग के साथ आती है. इस दौरान डॉग बच्चों पर हमला कर देता है. महिला सूझबूझ दिखाते हुए लिफ्ट रोकती है और बच्चों को बाहर कर देती है. इसके बाद महिला कुत्ते को लेकर लिफ्ट से चली गई.
बता दें कि इससे पहले नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में डॉग ने आठ महीने के बच्चे पर हमला कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. सोसाइटी में तीन आवारा डॉग ने बच्चे पर इतना तेज हमला किया कि उसके पेट की आंत बाहर आ गई थी.
बता दें कि नोएडा में पालतू कुत्तों के आंतक को देखते हुए नई डॉग पॉलिसी को मंजूरी दी गई है. बीते दिनों कुत्ते के काटने की वजह से एक आठ महीने की बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं अब पालतू जानवर रखने के लिए नोएडा अथॉरिटी में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. इसके अलावा अगर पालतू कुत्ता किसी भी व्यक्ति को काटता है तो उस कुत्ते के मालिक को घायल व्यक्ति को 10 हजार रुपये का जुर्माना देने होगा.