LPG Gas Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई ने पहले ही जनता की कमर तोड़ दी है. बची कुची कसर पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों ने पूरी कर दी है. ऐसे में अब गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी कर जनता को भारी झटका दिया है. अब 14.2 केजी (KG) के सिलेंडर के लिए आपकी जेब पर 50 रुपये का और भार बढ़ गया है. यानी की जो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पहले 1003 का मिलता था वो अब 1053 का मिलेगा. राजधानी लखनऊ में 14.2 केजी (KG) का सिलेंडर अब 1040 का हो गया है.
दरअसल, आज सुबह घरेलू 14.2 किलो की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई. दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए हुई. 5 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी हुई है.
घरेलू 14.2 किलो की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि के बाद आगरा में 14.2 kg वाले सिलेंडर के दाम 1065.50, जबकि 19 kg का सिलेंडर 2062 रुपए का. इसके अलावा 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम 392 रुपए हो गए हैं.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि के बाद गोतमबुद्ध नगर में 14.2 kg वाले सिलेंडर के दाम 1050.50, जबकि 19kg का सिलेंडर 2033 रुपए का. इसके अलावा 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम 572.50 रुपए हो गए हैं.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि के बाद प्रयागराज में 14.2 kg वाले सिलेंडर के दाम 1105.5, जबकि 19kg का सिलेंडर 2149.0 रुपए का हो गया है. इसके अलावा 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम 405 रुपए हो गए हैं.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि के बाद आजमगढ़ में 14.2 kg वाले सिलेंडर के दाम 1125 रुपए हो गए हैं, इसके अलावा 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम 413 रुपए हो गए हैं.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि के बाद अंबेडकरनगर में 14.2 kg वाले सिलेंडर के दाम 1133., जबकि 19kg का सिलेंडर 2210.5 रुपए का हो गया है. इसके अलावा 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम 626 रुपए हो गए हैं.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि के बाद वाराणसी में 14.2 kg वाले सिलेंडर के दाम 1116.5, जबकि 19kg का सिलेंडर 2199.5 रुपए का हो गया है. इसके अलावा 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम 409 रुपए हो गए हैं.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि के बाद गोरखपुर में 14.2 kg वाले सिलेंडर के दाम 1115., जबकि 19kg का सिलेंडर 2174. रुपए का हो गया है. इसके अलावा 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम 408 रुपए हो गए हैं.