कन्‍नौज में डबल मर्डर से हड़कंप, घर में सो रहीं मां-बेटी की गला रेतकर हत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में घर में सो रही मां और बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्‍या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Shweta Pandey | November 30, 2022 12:27 PM

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में घर में सो रही मां और बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्‍या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

घर में अकेली थीं मां -बेटी 

कन्नौज के भोजपुर गांव में 50 वर्षीय भगवानश्री अपनी 20 वर्षीय बेटी अनीता के साथ घर में अकेल थी. भगवानश्री का बेटा मंगलवार को अपने एक रिश्‍तेदार के यहां गया था. घर में मां और बेटी अकेली सो रही थी. बुधवार देर सुबह जब पड़ोसी ने आवाज लगाई तो घर के अंदर से किसी तरह का जवाब नहीं आया. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

पुलिस महकमे में हड़कंप

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. जहां पुलिस ने देखा कि मां और बेटी का शव भूंसे के ढेर में खून से लथपथ पड़ा था. मंगलवार देर रात को ही मां-बेटी की गला रेतकर हत्‍या कर दी गई थी. पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस दोहरे हत्याकांड की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

गांव के लोगों से हुआ था विवाद 

पुलिस ने छानबीन के दौरान गांव के लोगों से पूछताछ की. जिसमें पता चला कि गांव के ही कुछ लोगों से दोनों का विवाद हुआ था. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्‍थल पर पहुंचकर साक्ष्‍य जुटा रही है. मिली जानकारी के अनुसार भगवानश्री के पति की पहले ही मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version