बरेली के एक रेस्टोरेंट में लगी आग, जन्मदिन पार्टी मना रहे दर्जनों लोग फंसे, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
बरेली के एक रेस्टोरेंट में मंगलवार को अचानक उस वक्त आग लग गई, जब वहां एक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. आग की लपटों को देख पार्टी मना रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया है.
Bareilly News: बरेली शहर के डीडीपुरम स्थित लूथरा टॉवर के रेस्टोरेंट में मंगलवार को अचानक आग लग गई. रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी चल रही थी. आग की लपटों को देख जन्मदिन पार्टी मना रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. टॉवर में लोगों की चीख पुकार को सुनकर आस-पड़ोस के दुकानदार और राहगीर मदद को पहुंचे. इन लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड और पुलिस फंसे लोगों की मदद को जुट गई है.
25 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
मदद के लिए पहुंचे लोगों ने रेस्टोरेंट से 25 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बाकी की तलाश चल रही है. साथ ही आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. यह घटना शहर के लूथरा टॉवर की है, जहां जन्मदिन की पार्टी चल रही थी.
पार्टी में शामिल थे दो से तीन दर्जन लोग
पार्टी में करीब दो-तीन दर्जन लोग शामिल थे. जन्मदिन पार्टी के दौरान अचानक टॉवर में आग लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बच्चे युवा और बुजुर्ग बचने के लिए चीख-पुकार मचाने लगे. यह सुनकर डीडीपुरम के दुकानदार एवं राहगीरों ने आग बुझाने का प्रयास किया. इसके साथ ही फायर बिग्रेड को सूचना दी.
फायर ब्रिगेड ने शुरू किया बचाव कार्य
पुलिस और फायर ब्रिगेड के अफसरों ने मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरू कराया. जन्मदिन पार्टी मना रहे 25 से अधिक लोगों को टॉवर से सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसके बाद बाकी लोगों की तलाश चल रही है. अचानक आग कैसे लगी. इन कारणों का पता लगाया जा रहा है. टॉवर में आग बुझाने के साधन काम नहीं कर रहे थे. इसलिए अफसर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. टॉवर मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है.
Also Read: Bareilly News : अवैध हथियारों का शौकीन है यह दंपति, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद रोड पर लगा जाम
शहर के डीडीपुरम टॉवर में आग लगने के बाद रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. प्रेमनगर पुलिस ने वाहनों का जाम खुलवाकर संचालन शुरू कराया है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद