Aligarh News: अलीगढ़ के डीएस डिग्री कॉलेज में मैनेजमेंट और आयोग से चयनित होकर आए प्राचार्य के बीच मामले में नया मोड़ आ गया है. मैनेजमेंट ने आयोग से चयनित प्राचार्य को पहले हटा दिया था, जबकि कुलपति ने उनको कुर्सी पर वापस बैठा दिया. इसके खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश पर मैनेजमेंट ने अब आयोग से चयनित प्राचार्य को हटाकर पूर्व प्राचार्य को फिर से पदभार ग्रहण कराया है.
पूर्व में डीएस डिग्री कॉलेज में आयोग से चयनित होकर आए प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा को प्रबंध समिति ने पद से हटा दिया था.वहीं अब हाई कोर्ट ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति की ओर से डॉ. आरके वर्मा को प्राचार्य बने रहने के आदेश को खारिज कर दिया है. इसके बाद मैनेजमेंट कमेटी ने पूर्व चीफ प्रॉक्टर डॉ. मुकेश भारद्वाज को फिर से प्राचार्य बना दिया है. प्राचार्य डॉ. मुकेश भारद्वाज ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर मैनेजमेंट ने प्राचार्य की कुर्सी पर उन्हें फिर से बिठाया है. यूनिवर्सिटी के कुलपति शहर से बाहर थे। अब उन्हें हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी दी जाएगी.
डीएस कॉलेज के मैनेजमेंट और आयोग से चयनित प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा के बीच बहुत समय से तनातनी चल रही है. मैनेजमेंट ने प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा पर अनियमितता का आरोप लगाकर उन्हें निलंबित कर दिया था. जब राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति के पास ये मामला पहुंचा, तो उन्होंने डॉ. आरके वर्मा को बहाल कर फिर से प्राचार्य बना दिया था.
कुलपति द्वारा डॉ. आरके वर्मा के बहाली के आदेश के खिलाफ कॉलेज मैनेजमेंट ने हाईकोर्ट में रिट दायर की थी. 31 अक्टूबर को रिट स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने कुलपति के बहाली आदेश को एकतरफा मानते हुए इसे खारिज कर दिया, जिसके आधार पर मैनेजमेंट ने डॉ. आरके वर्मा को हटाकर डॉ. मुकेश भारद्वाज को डीएस कॉलेज का प्राचार्य बना दिया है.
इस पूरे प्रकरण पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने प्रभात खबर को बताया कि वे अभी अलीगढ़ पहुंचे हैं, हाईकोर्ट के आदेश का अवलोकन करेंगे, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
रिपोर्ट-चमन शर्मा, अलीगढ़