Agra News: आगरा के पहले पुलिस कमिश्नर बने प्रीतिंदर सिंह, केशव चौधरी को मिली अपर पुलिस आयुक्त की कमान

Agra News: प्रीतिंदर सिंह को आगरा का पुलिस आयुक्त बनाया गया है. प्रीतिंदर, आगरा में एसएसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं. साथ ही केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2022 7:27 AM

Agra News: आगरा को कमिस्नरेट बनाने के बाद चर्चा चल रही थी कि किसको ताजनगरी का पुलिस आयुक्त बनाया जाएगा. सोमवार-मंगल की देर रात आए आदेश के अनुसार, प्रीतिंदर सिंह को आगरा का पुलिस आयुक्त बनाया गया है. सिंह आगरा में एसएसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं. साथ ही केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त बनाया है. जिले के वर्तमान एसएसपी को भी अन्य जगह स्थानांतरित किया गया है.

आगरा के पहले पुलिस आयुक्त बने डॉक्टर
प्रीतिंदर सिंह सिंह बने

उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 नवंबर को आगरा सहित तीन जिलों में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू कर दी, जिसके बाद से आगरा के एसएसपी के स्थानांतरण होने और नए पुलिस आयुक्त के आने की चर्चाएं तेज हो गईं थी, लेकिन आज देर रात को सभी चर्चाओं पर विराम लग गया. अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से जारी हुए आदेश के अनुसार, आगरा के पहले पुलिस आयुक्त डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह बने हैं. डॉक्टर सिंह इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक कारागार, लखनऊ के पद पर तैनात थे. वहीं अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी को बनाया गया है.

जालंधर के जगरांव के रहने वाले हैं प्रीतींदर सिंह

बता दें, डॉ प्रीतिंदर सिंह पंजाब के जालंधर के जगरांव के रहने वाले हैं और 2004 के आईपीएस अधिकारी हैं. अपनी पहली पोस्टिंग पर वह एएसपी के पद पर आगरा में तैनात रहे फिर 2015 में एसएसपी आगरा के पद पर रहे, लेकिन 2017 में भाजपा नेताओं की शिकायत पर उनका स्थानांतरण हो गया.

अपर पुलिस आयुक्त बने केशव कुमार चौधरी

जिले में अपर पुलिस आयुक्त की भी तैनाती की गई है. जहां पर केशव कुमार चौधरी को लाया गया है. केशव कुमार चौधरी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और कानपुर देहात के एसपी समेत कई जिलों में एसएसपी का प्रभार संभाल चुके हैं. ताजनगरी के वर्तमान एसएसपी प्रभाकर चौधरी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें सीतापुर की 11वीं वाहिनी पीएससी का सेनानायक बनाया गया है. प्रभाकर चौधरी मेरठ एसएसपी के पद से ट्रांसफर होकर 26 जून को आगरा में एसएसपी के पद पर आए थे.u

Also Read: UP में चली IPS तबादला एक्सप्रेस, लक्ष्मी सिंह नोएडा की पहली महिला पुलिस कमिश्नर, इन्हें यहां मिली तैनाती

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आगरा में आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था क्योंकि प्रभाकर चौधरी ने मेरठ में कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का चाबुक चलाया था. ऐसे में आगरा में भी उन्होंने आते ही कई पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर कर दिए और कइयों के खिलाफ आई शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया व मुकदमा भी लिखवा दिया. अब उनके आगरा से ट्रांसफर होने पर पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. उन्हें मथुरा जिले से पुलिस अधीक्षक अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version