स्वतंत्रता दिवस पर मायावती ने ट्वीट कर कहा- समतामूलक समाज का सपना अब भी अधूरा

Mayawati, Independence Day, UP News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि आजादी के बाद मानवतावादी संविधान बनाकर समतामूलक समाज का जो सपना देखा गया था वह अब भी अधूरा है. बसपा प्रमुख ने देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 2:18 PM

Mayawati, Independence Day 2021, UP News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि आजादी के बाद मानवतावादी संविधान बनाकर समतामूलक समाज का जो सपना देखा गया था वह अब भी अधूरा है. बसपा प्रमुख ने देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट किया, देश और दुनिया में सभी भारतीयों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. देश की आजादी के बाद मानवतावादी संविधान बनाकर जो यहां समतामूलक समाज बनाने व सभी की तरक्की आदि का अद्भुत सपना देखा गया था वह अभी भी अधूरा है जिसपर सही सोच व समर्पण की जरूरत है.

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि सुख-शान्ति, शिक्षा-समृद्धि, रोजगार और न्याय-युक्त जीवन संविधान के मूल हैं, जिसके लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version