Loading election data...

इंवेंटिव मेले में जलवा दिखाएंगे कानपुर के ड्रोन, 23 आईआईटी होंगी शामिल, जानें क्‍या-क्‍या है तैयारी?

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित मेले में 23 आईआईटी की कुल 75 परियोजनाओं का चयन किया जाएगा. जलवायु परिवर्तन, स्थिरता, स्मार्ट सिटी वास्तुकला, ग्रामीण कृषि, किफायती स्वास्थ्य देखभाल, ड्रोन प्रौद्योगिकी आदि शामिल किए जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2022 5:03 PM

Kanpur News: आईआईटी दिल्ली में होने वाले इन्वेंटिव मेले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के ड्रोन जलवा दिखाएंगे. शोध, तकनीक, इनोवेशन को लेकर इसका आयोजन किया गया है. देशभर से 23 आईआईटी अपने रिसर्च और विकास कार्यों को प्रस्तुत करेंगे. 14 और 15 अक्तूबर को आयोजित होने वाले मेले का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद प्रधान करेंगे.

23 आईआईटी होगी शामिल

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित मेले में 23 आईआईटी की कुल 75 परियोजनाओं का चयन किया जाएगा. जलवायु परिवर्तन, स्थिरता, स्मार्ट सिटी वास्तुकला, ग्रामीण कृषि, किफायती स्वास्थ्य देखभाल, ड्रोन प्रौद्योगिकी आदि शामिल किए जाएंगे. आईआईटी कानपुर को ड्रोन प्रौद्योगिकी पर चल रहे अनुसंधान एवं विकास पर प्रस्तुति देगा. आईआईटी बॉम्‍बे बहुभाषक परियोजनाओं की जानकारी देगा. आईआईटी मद्रास 5जी कोर और संबद्ध प्रौद्योगिकियों का प्रस्तुतिकरण करेगा. आईआईटी दिल्ली जलवायु परिवर्तन, कृषि, ग्रामीण प्रौद्योगिकियों, आईआईटी खड़गपुर किफायती स्वास्थ्य उपकरणों और आईआईटी हैदराबाद इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों के बारे में बताएगा.

इंवेंटिव मेले में जलवा दिखाएंगे कानपुर के ड्रोन, 23 आईआईटी होंगी शामिल, जानें क्‍या-क्‍या है तैयारी? 2
2 दिन का होगा मेगा इवेंट

इंवेंटिव मेले का आयोजन आईआईटी दिल्ली में 2 दिनों तक यानी 14 और 15 अक्टूबर को होगा.चयनित परियोजनाओं को इस 2 दिवसीय मेगा इवेंट के दौरान नामित बूथों में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ (फिक्की) और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैस्कॉम) के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. दर्शकों में छोटे शहरों के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के प्रशासक एवं छात्र, आईआईटी के वैश्विक पूर्व छात्र, विभिन्न सीएफटीआई के फैकल्टी, डीआरडीओ, इसरो, सीएसआईआर और आईसीएआर के वैज्ञानिक आदि शामिल होंगे.इस 2-दिवसीय आयोजन में शिक्षाविदों और उद्योग के प्रतिनिधियों के बीच परस्पर संवाद के साथ-साथ प्रत्येक के लिए अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे. डॉ पवन गोयनका, चेयरमैन, बीओजी आईआईटी मद्रास; डॉ बीवीआर मोहन रेड्डी, चेयरमैन, बीओजी आईआईटी हैदराबाद और आईआईटी रुड़की; डॉ. के. राधाकृष्णन, चेयरमैन, आईआईटी परिषद स्थाई समिति और बीओजी आईआईटी कानपुर; और अन्य आईआईटी के आमंत्रित सभी निदेशक उपस्थित रहेंगे.

Also Read: सीएसजेएमयू के ‘आत्मोदय’ में स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा, डांसिंग, सिंगिंग से लेकर किया सोलो परफॉर्मेंस

Next Article

Exit mobile version