23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: डीएसओ-डाक कार्यालय मिले खस्ताहाल, डीएम ने दिया 13 अगस्त तक का अल्टीमेटम

अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर एवं मुख्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई रखने के साथ ही कार्यालयों में पत्रावलियों, अभिलेखों का उचित रख-रखाव के कड़े निर्देश दिए.

Aligarh News: अलीगढ़ के डीएम ने औचक निरीक्षण किया, तो जिला पूर्ति अधिकारी व डाक कार्यालय खस्ताहाल मिले. कार्यालय की हालत सुधारने के लिए डीएम ने 13 अगस्त का अल्टीमेटम दिया है.

कार्यालय की खुली पोल

अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर एवं मुख्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई रखने के साथ ही कार्यालयों में पत्रावलियों, अभिलेखों का उचित रख-रखाव के कड़े निर्देश दिए. ज़िलापूर्ति अधिकारी कार्यालय में रखे गमले में रोपित पौधे सूखे मिलने पर व डाक कार्यालय में अभिलेखों, कुर्सी, मेज़ व्यवस्था अस्त-व्यस्त मिलने पर अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया. जिला पूर्ति कार्यालय के बाहर स्थापित शौचालय का उचित रखरखाव न होने पर तोड़ने के निर्देश दिए गए. डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि 13 अगस्त तक कार्यालय में व्यवस्थाओं को सुधार लें, पुनः कार्यालय का निरीक्षण होगा.

पेड़ों की कटाई-छंटाई करने के निर्देश

जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह ने जनता दर्शन के उपरांत अचानक ही कलेक्ट्रेट परिसर एवं विभिन्न कार्यालयों का सघन निरीक्षण किया. डीएम ने नाज़िर अर्पित शर्मा को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े पेड़ों की कटाई-छंटाई करने के निर्देश दिए. विभिन्न पार्कों में मौलश्री, फाइकस, चंपा के पौधे रोपित करने को कहा. निरीक्षण के दौरान डीएम इन्द्र विक्रम सिंह गंदगी युक्त शौचालय में प्रवेश करने से नहीं चूके, जिस पर उन्होंने नाजिर अर्पित शर्मा को निर्देशित किया कि 3 शिफ़्ट में सफाई सुनिश्चित कराएं एवं जल निकासी पर भी ध्यान दिया जाए. नजारत में रखे पुराने टायरों को फ्लावर पॉट के तौर पर इस्तेमाल करने की भी नसीहत दी.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें