Aligarh News: अलीगढ़ जनपद में 7 नई नगर पंचायत बनाई गई थीं. इन नगर पंचायतों में नगरीय विकास अभिकरण यानी डूडा बेघरों के लिए घर देगा. इसके लिए डूडा डीपीआर तैयार करा रहा है, डीपीआर को मंजूरी मिलते ही प्रोसेस शुरू हो जाएगा. अलीगढ़ जनपद में 7 नई नगर पंचायत बनाई गईं थीं, जिसमें मडराक, पिसावा, चंडौस, जवां सिकंदरपुर, गभाना, टप्पल, बरौली शामिल है. इन साथ नई नगर पंचायतों में नगरीय विकास अभिकरण यानी डूडा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बेघरों को आवास आवंटित करेगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अलीगढ़ की 7 नई नगर पंचायतों से 3002 लाभार्थियों का चयन हुआ है. आवास आवंटित करने के लिए इन्हें प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.
-
बरौली नगर पंचायत में 410 लाभार्थी
-
टप्पल नगर पंचायत में 433 लाभार्थी
-
गभाना नगर पंचायत में 400 लाभार्थी
-
जवां सिकंदरपुर नगर पंचायत में 607 लाभार्थी
-
चंडौस नगर पंचायत में 320 लाभार्थी
-
पिसावा नगर पंचायत में 35
-
मडराक नगर पंचायत में 531 लाभार्थी
नगरीय विकास अभिकरण के प्रभारी परियोजना निदेशक कौशल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नई बनाई गई 7 नगर पंचायतों में 3002 लाभार्थियों का चयन किया गया है. इन सभी के आवास के लिए डीपीआर तैयार कराई जा रही है, जल्द ही डीपीआर शासन में भेजी जाएगी. स्वीकृति मिलने के बाद धनराशि का आवंटन शुरू हो जाएगा. 7 मई नगर पंचायतों के अलावा नगरीय निकाय से भी आवेदन मिले हैं. इनकी संख्या लगभग 300 के करीब है. इनको भी डीपीआर में शामिल किया जा रहा है.
रिपोर्ट : चमन शर्मा