10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heavy Rain Forecast: लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, गाजियाबाद, इटावा में 10 अक्टूबर को स्कूल बंद

10 अक्टूबर को डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, डीएम गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई, डीएम कानपुर विशाखा जी, डीएम आगरा व गाजियाबाद ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये हैं. डीएम लखनऊ ने जलभराव, बिजली जाने, पेड़ गिरने या अन्य आपदा की स्थिति में मदद के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.

UP News: भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण लखनऊ, कानपुर व गौतमबुद्ध नगर में 10 अक्टूबर को सभी बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे. लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार, डीएम गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई और डीएम कानपुर विशाखा जी ने रविवार (9 अक्टूबर) को इसके आदेश जारीकर दिये हैं. रविवार शाम से हो रही बारिश को देखते हुये ये आदेश जारी किये गये हैं. इसके अलावा लखनऊवासियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश (एडवाइजरी) जारी किये गये हैं.

लखनऊवासियों के लिये दिशा-निर्देश किये गये हैं जारी

  • 10 अक्टूबर को भी भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है, इसके दृटिगत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें. अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले.

  • भीड़ भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचे.

  • खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें.

  • बिजली ब्रेकडाउन आदि के लिये हेल्पलाइन नंबर 1912 डायल करें

उबालकर पिये पानी

  • पीने के पानी को उबाल कर पियें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन की गोलियां प्राप्त कर लें. किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ कंट्रोल रूम 05222622080 पर संपर्क करें.

  • अन्य किसी समस्या के लिये इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के नंबर 0522-4523000 पर समस्या दर्ज कराएं.

अस्पताल-ट्रॉमा हाई अलर्ट पर

डीएम लखनऊ ने निर्देश दिये हैं कि सभी राजकीय चिकित्सालय, PHC & CHC, सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहें. ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश, बिजली के झटके एवं जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित कर लें. आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहें. औषधियों इत्यादि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए.

जलभराव होने, पेड़ गिरने पर इन नंबरों पर करें संपर्क

किसी भी सिविक समस्या यथा जल भराव, पेड़ गिरने पर मदद के लिये नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर

9151055671

9151055672

9151055673

Toll free 1533

सभी सरकारी तथा इमरजेंसी सर्विसेस के कार्यालय खुले रहेंगे. प्राइवेट कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष / सक्षम अधिकारी को अपने स्तर से अवकाश घोषित करने के संबंध में उचित निर्णय लेने की सलाह दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें