UP News: मूसलाधार बारिश के चलते शिकोहाबाद में गिरी मकान की दीवार, एक बच्चे की मौत और 8 लोग घायल

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी व एसएसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिले में बुधवार रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते यह घटना घटी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2022 6:58 PM

Ferozabad News: जिले में तेज बारिश कई परिवारों पर कहर बनकर बरसी. पुराने मकान की दीवार गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई और करीब 8 लोग इस घटना में घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी व एसएसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिले में बुधवार रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते यह घटना घटी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और मृतक के परिवार और घायलों को राहत देने के निर्देश दिए हैं.

बचाव कार्य में जुट गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला बंसी नगर में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. जिससे उसमें रहने वाले किराएदार गिरीश बाबू का परिवार उस दीवार के नीचे दब गया और गिरीश के 5 वर्षीय पुत्र शिवम की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं मकान में मौजूद करीब 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. दीवार गिरते ही कोहराम मच गया और आसपास के तमाम लोग शोर सुनकर मौके पर एकत्रित हो गए और बचाव कार्य में जुट गए.

मदद का आश्वासन भी दिया

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार के साथ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. कर्मचारियों ने मलबे को जल्दी-जल्दी हटाना शुरू किया और उसमें मौजूद घायल लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं फिरोजाबाद के जिलाधिकारी और एसएसपी भी घायलों का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल भी जाना. साथ ही मदद का आश्वासन भी दिया.

हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश

मकान की दीवार गिरने के बाद उसके नीचे दबे गिरीश बाबू के 5 वर्षीय पुत्र शिवम को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वही मकान में दबने वाले घायलों में रीना पत्नी सुनील कुमार, रोहित पुत्र रामदीन, पुष्पा देवी पत्नी रामदीन, पूनम पत्नी गिरीश बाबू, राजन पुत्र गिरीश बाबू, पलक पुत्री गिरीश बाबू, चाहत नंद पुत्र भारत, देव पुत्र गिरीश बाबू निवासी बंटी नगर और राहुल भारत पुत्र विजय भारत निवासी कमला नगर है. सभी का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लिया और दुख व्यक्त किया. वहीं उन्होंने मृतक बच्चे व घायल लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.

Also Read: आगरा में ताजमहल के दीदार करने आई स्पेनिश महिला पर्यटक पर तीन बंदरों का हमला, गाइड ने कराया इलाज

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version