Road Accident: रायबरेली में चाय की गुमटी के पास खड़े लोगों को डंपर ने रौंदा, छह की मौत, चार की हालत गंभीर
खगियाखेड़ा गांव के लोग आज सुबह गुमटी पर चाय पीने के लिए खड़े थे. इसी दौरान करीब छह बजे अचानक बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहे एक तेज गति से आए डंपर ने वहां खड़े लोगों को रौंद दिया.
Lucknow: प्रदेश के रायबरेली जनपद में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. ये दुर्घटना बांदा-बहराइच राजमार्ग पर गुरबक्शगंज के खगियाखेड़ा गांव के पास हुई, जिसमें आज सुबह बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहे डंपर ने अनियंत्रित होकर चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को रौंद दिया. डंपर की गति इतनी तेज थी कि इसके बाद पास में गड्ढे में चला गया. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, वहीं कई घायल हैं.
खगियाखेड़ा गांव के लोग आज सुबह गुमटी पर चाय पीने के लिए खड़े थे. इसी दौरान करीब छह बजे अचानक बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहे एक तेज गति से आए डंपर ने वहां खड़े लोगों को रौंद दिया. डंपर की गति इतनी तेज थी कि इसके बाद वह पुलिया तोड़ते हुए पास में गड्ढे में चला गया. हादसे से मौके पर हाहाकार मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और राहत कार्य शुरू कराया गया.
हस हादसे में मारे गए सभी लोग खगियाखेड़ा गांव के रहने वाले हैं. मृतकों में 65 वर्षीय ललई पुत्र बद्री, 50 वर्षीय लल्लू पुत्र सत्यनारायण, 35 वर्षीय रविंद्र पुत्र छेदीलाल शामिल हैं. इसके अलावा अशोक बाजपेई, रामप्रकाश, दीपेंद्र और संतोष गंभीर रूप से घायल हैं. इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जदुआ टप्पा में भर्ती कराया गया, यहां से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. दो लोगों की हालत बहुत गंभीर बनी है.
Also Read: Agra Crime: पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश विनय श्रोतिया एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का था इनामी
स्थानीय लोग हादसे की वजह घना कोहरा बता रहे हैं. वहीं लालगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने बताया कि लोगों की मदद के लिए टीम लगाई गई. क्रेन से डंपर को हटाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.