15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dussehra 2022: अलीगढ़ में आज निकलेगी शोभायात्रा, रहेगा रूट डायवर्जन, इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

Dussehra 2022: अलीगढ़ में आज दशहरा का पावन अवसर पर दोपहर 1 बजे से लेकर रात्रि तक तीन बड़े आयोजन होंगे. इन आयोजनों को देखते हुए शहर में रूट डायवर्ट किया गया है.

Aligarh News: अलीगढ़ में आज दशहरा का पावन अवसर पर दोपहर 1 बजे से लेकर रात्रि तक तीन बड़े आयोजन होंगे. इन आयोजनों में दशहरा, श्रीराम सिंहासन शोभायात्रा और काली की सवारी शामिल हैं. ऐसे में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर में रूट डायवर्ट किया गया है.

दोपहर एक बजे से निकलेगी शोभायात्रा

अलीगढ़ के अचलताल स्थित रामलीला मैदान में दशहरा पर्व पर दोपहर 1 बजे से श्रीरामचन्द्र जी महाराज का सिंहासन मेला प्रारम्भ होगा. ये शोभायात्रा आर्यसमाज रोड, मदारगेट चौराहा, गान्धीपार्क, मामूभांजा होते हुए मीरूमल चौराहा पहुंचेगी. मामूभांजा स्थित श्री राधामोहन मन्दिर से काली मां की सवारी भी शोभायात्रा में शामिल होगी.

शाम 6 बजे नुमाइश मैदान पहुंचेगी शोभायात्रा

इसके साथ ही शोभायात्रा पत्थर बाजार बारहद्वारी चौराहा, रघुवीरपुरी चौराहा, नई तहसील के सामने होते हुये शाम 6 बजे नुमाइश मैदान पहुंचेगी. नुमाइस मैदान मे रावण वध लीला मंचन के बाद श्रीराम, लक्ष्मण, सीता आदि के डोले मसूदाबाद जीटी रोड होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंचेगी. डोला यात्रा में 70-80 झांकी होंगी.

शहर में रहेगा डायवर्जन

बोनेर तिराहा से गांधीपार्क बस अड्डा की तरफ आने वाले वाहन बोनेर तिराहा से जाएंगे. दिल्ली, बुलन्दशहर से सारसौल चौराहा की तरफ आने वाले वाले वाहन भॉकरीपुल से जाएंगे. खैर, टप्पल की तरफ से सारसौल चौराहा की तरफ आने वाले वाहन खैरेश्वर चौराहे से जाएंगे.

  • सारसोल चौराहा की तरफ से नुमाइस मैदान की तरफ आने वाले वाले वाहन सारसौल चौराहा से जाएंगे.

  • बरौला पुल की तरफ से नुमाइश मैदान की तरफ आने वाले वाहन बरौला पुल से जाएंगे.

  • हरदुआगंज,रामघाट रोड की तरफ से शहर की तरफ आने वाले वाले वाहन क्वार्सी चौराहा से जाएंगे.

  • मथुरा,इगलास की तरफ से शहर की तरफ आने वाले वाहन मथुरा रोड, मथुरा पुल के नीचे से नये बाईपास से जाएंगे.

  • आगरा, हाथरस की तरफ से शहर की तरफ आने वाले वाहन आगरा रोड, आगरा पुल के नीचे से नये बाईपास से जाएंगे.

शहर में दोपहर 4 बजे से लेकर कार्यक्रम के अंत तक रहेगा डायवर्जन

  • रावण दहन के समय मसूदाबाद चौराहा से नुमाइस मैदान की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित

  • रावण दहन के समय शंहशाह तिराहा, ब्लूवर्ड स्कूल की तरफ से नुमाइस मैदान की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित.

  • रावण दहन के समय तस्वीर महल से नुमाइस मैदान की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित.

  • गूलर रोड नगर निगम वर्कशॉप चौराहा से नुमाइश मैदान की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित.

  • आईटीआई पुलिस चौकी से नुमाइश मैदान की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित.

  • जेलपुल के नीचे, मेहर पैलेस की तरफ से नुमाइस मैदान की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें