Loading election data...

‘जय लंकेश’, ‘जय रावण’ के जयघोष के साथ मनाया गया दशहरा , रावण की हुई पूजा

Dussehra 2020 : देश भर में जहां असत्‍य पर सत्‍य की विजय का प्रतीक दशहरा रविवार को धूमधाम से मनाया गया वहीं बलिया जिले के बांसडीह कस्‍बे में एक संगठन ने रावण की पूजा की. अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा ने लंकाधिपति रावण की पूजा कर दशहरा पर्व मनाया.

By Agency | October 26, 2020 3:48 PM

बलिया (उप्र) : देश भर में जहां असत्‍य पर सत्‍य की विजय का प्रतीक दशहरा रविवार को धूमधाम से मनाया गया वहीं बलिया जिले के बांसडीह कस्‍बे में एक संगठन ने रावण की पूजा की. अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा ने लंकाधिपति रावण की पूजा कर दशहरा पर्व मनाया.

अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा के जिलाध्‍यक्ष अरविंद कुमार ने सोमवार को इस कार्यक्रम का वीडियो जारी किया. जारी वीडियो में महासभा के सदस्‍य व पदाधिकारी ‘जय लंकेश’, ‘जय रावण’ और ‘महाराजा रावण की जय’ आदि नारों का उद्घोष कर रहे हैं. कुमार ने विश्‍वविद्यालयों में रावण संहिता पढ़ाने की मांग की है. उन्‍होंने कहा है कि रावण एक महान विद्वान होने के साथ ही वैज्ञानिक और दार्शनिक थे, इसलिए उन पर शोध होना चाहिए.

Also Read: देवेंद्र फड़नवीस के बाद अजित पवार भी कोरोना पॉजिटिव ,ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version