Loading election data...

Lucknow News: CM योगी ने किया ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ, पेंशनरों को नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर

सीएम योगी आदित्यनाथ आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री 11.30 बजे लोकभवन में उद्घाटन पोर्टल का शुभारंभ किया. पोर्टल के शुभारंभ के बाद अब पेंशनरों को ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करके आसानी से भुगतान मिल सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2022 2:04 PM

Lucknow News: श्रम दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने 11.30 बजे लोकभवन में पोर्टल का उद्घाटन किया. पोर्टल के शुभारंभ के बाद अब पेंशनरों को ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करके आसानी से भुगतान मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री ने 1220 पेंशनरों के खाते में भेजी पेंशन

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस तरह सुविधा देने वाला यूपी देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन ने आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया है, जिससे 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे. इस मौके पर सीएम ने 1220 पेंशनरों के खाते में पेंशन राशि भी भेजी.

पेंशन से जुड़ी समस्याओं से मिलेगी निजात

ई-पेंशन पोर्टल (e-pension portal) शुरू होने से अब रिटायर कर्मचारियों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल जाएगी. सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी द्वारा पोर्टल से अपनी सेवानिवृत्ति के 06 माह पूर्व ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा और उसकी सेवानिवृत्ति से 3 माह पूर्व पेंशन, ग्रेच्युटी और राशिकरण के भुगतान आदेश निर्गत हो जाएंगे. इस कार्यक्रम से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, जनपद के मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले लगभग 100 पेंशनर भी वर्चुअली जुड़ें.

प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

दरअसल, इससे पहले रिटायर कर्मचारियों को पेंशन के लिए आए दिन सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसके बाद भी उनका पैसा समय पर नहीं मिलता था. इस मामले में कर्मचारियों ने कई बार सीएम योगी तक अपनी बात पहुंचाई. ऐसे में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर लगाम कसने और रिटायर कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए 1 मई को E Pension पोर्टल का शुभारंभ किया है.

रिटायरमेंट के 6 माह पहले से ही शुरू हो जाएगी प्रक्रिया

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, पेंशन पोर्टल वित्त विभाग ने तैयार किया है. इसमें रिटायरमेंट के 6 माह पहले से ही कर्माचरी के आवेदन के साथ ही पेंशन आदि की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और तीन माग शेष रहने तक पेंशन, ग्रेच्युटी आदि के भुगतान आदेश जारी हो जाएंगे. इससे पहले तक पेंशनर आए दिन सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे. पेंशनर के पेंशन प्रपत्र और सेवा संबंधी अभिलेख डाक द्वार पीपीओ निर्गत करने वाले प्राधिकारी को भेजे जाते थे. इसमें काफी समय लगता था. ऐसे में अब पेंशनर्स को अपनी प्रथम पेंशन के भुगतान के लिए कोषागार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version