e-Shram Card: अगली किस्त से पहले सुधार लें ये गलती, रद्द हो सकता है आवेदन, रुक जाएंगे पैसे

e-Shram Card: श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए शुरू की गई ई-श्रम योजना की अगली किस्त जल्द ही पात्र लोगों के खाते में आने वाली है, लेकिन कई लोग जरा सी गलती करने पर योजना का लाभ लेने से छूट जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2022 6:16 AM

e shram card status: श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय की ई-श्रम योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत निर्धारित समय पर सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों को बैंक खाते में किस्त भेजी जा रही है. अगली किस्त भी जल्द ही पात्र लोगों के खाते में आने वाली है.

श्रम योजना के फायदे

श्रम योजना के तहत हर महीने 500 रुपये की किस्त, 2 लाख रुपए तक का बीमा, घर बनाने के लिए मदद समेत कई अन्य सुविधाएं पात्र लोगों को मुहैया कराई जाती हैं. योजना का लाभ लेने वालों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. योजना के लिए यूपी के सबसे अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपी समेत अलग-अलग राज्यों के लोग अब भी इसके लिए पंजीकरण कर रहे हैं, लेकिन ऐसे बहुत लोग हैं जो जरा सी गलती के कारण योजना का लाभ लेने से चूक जाते हैं.

गलत दस्तावेजों के कारण आवेदन हो सकता है रद्द

श्रम योजना के लिए अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा रहें हैं, ध्यान रखें की कहीं ऐसा तो नहीं कि आप पहले ही श्रम मंत्रालय की किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे हैं, अगर ऐसा है तब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा और आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा योजना से जुड़े दस्तावेज को ध्यानपूर्वक चेक कर लें. गलत दस्तावेज अपलोड होने की स्थिति में भी आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

योजना के लिए सिर्फ असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी पात्र

इसके अलावा अगर आप एक सरकार कर्मचारी या फिर पेंशनभोगी हैं, ऐसी स्थिति में भी आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा और आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार की और से कई मौकों पर स्पष्ट कर दिया गया है कि इस योजना के लिए सिर्फ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी ही पात्र होंगे. अगर कोई संगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी और ईपीएफ, ईएसआईसी जैसी सुविधाएं लेने वाले इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. अगर ऐसे लोग आवेदन करते हैं तब उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है.

Posted by: Sohit kumar

Next Article

Exit mobile version