11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

e Shram Card का फायदा सबसे ज्यादा UP वाले ले रहे, जानिए कैसे और क्या लाभ ले सकते हैं आप

E-Shram Portal: ई-श्रम योजना का लाभ लेने वालों में यूपी के श्रमिक सबसे आगे हैं. पोर्टल पर प्रदेश के 8 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रमिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

e shram card: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई ई-श्रम योजना श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. योजना का लाभ लेने वालों में यूपी के श्रमिक सबसे आगे हैं. दरअसल, ई-श्रम पोर्टल पर प्रदेश के 8 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रमिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. ऐसे में इस योजना का लाभ उठाने वालों राज्यों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर आ गया है. पोर्टल पर सबसे अधिक पंजीकरण यूपी के श्रमिकों ने ही कराया है.

8 करोड़ 21 लाख से ज्यादा श्रमिकों ने कराया पंजीकरण

केंद्र द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश में योजना के लिेए अब तक 123 फीसदी से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं. केंद्र की ओर से यूपी के पास 6 करोड़ 66 लाख श्रमिकों के पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया था. प्रदेश के लोगों ने शुरूआत में कम दिलचस्पी दिखाई, इसके बाद पंजीकरण करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि होती चली गई. आज के समय में योजना का लाभ लेने वालों में यूपी पहले नंबर पर है. ई-श्रम पोर्टल पर प्रदेश के 8 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रमिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को मार्च 2022 तक 500 रुपए महीने भत्ता मिलेगा.

श्रमिकों के खाते में जल्द आएगी अगली किस्त

पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को में से 80 लाख लोगों को पहली किस्त के रूप में 1000 रुपए की आर्थिक मदद दी गई है. इसके बाद सरकार ने 500 रुपए की दूसरी किस्त जारी की, जल्द ही अगली किस्त लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2022 के बाद पात्र लोगों के खाते में अगली किस्त के तहत पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

ई-श्रम योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

ई-श्रम कार्ड की पात्रता के लिए जो लोग हैं, उनके कार्य ये रहे. जैसे की सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर वर्कर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग वर्कर, मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, मछुआरा, रिक्शा चालक, कुली, ठेला लगाने वाला, चाय वाला, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, खदान मजदूर, मूर्तिकार, पंचर बनाने वाला, दुकान के क्लर्क, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, डेयरी वाले, पेपर हॉकर, नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी आदि लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें