23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Building Collapse: वजीर हसन रोड पर भूकंप से अपार्टमेंट गिरा, 15 से 20 लोग दबे

Lucknow News: अचानक अपार्टमेंट गिरने की सूचना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. कई परिवार अपार्टमेंट के मलबे में दबे हुऐ हैं. मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंच गयी है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंच रहे हैं.

Lucknow News: लखनऊ में वजीर हसन रोड पर ‘अलायाअपार्टमेंट’ के गिरने की सूचना है. बताया जा रहा है कि भूकंप आने के बाद यह घटना हुई है. अचानक अपार्टमेंट गिरने की सूचना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. कई परिवार अपार्टमेंट के मलबे में दबे हुऐ हैं. मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंच गयी है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंच रहे हैं. अलाया अपार्टमेंट में 7 परिवारों के रहने की बात सामने आई है. अब तक 15 से 20 लोगों के फंसे होने की सूचना है.

बताया जा रहा है कि अलाया अपार्टमेंट के बेसमेंट में मरम्मत का काम चल रहा था. भूकंप आने के बाद हादसा हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भेजने के निर्देश दिये हैं. राहत व बचाव कार्य जारी है. घायलों को हजरतगंज के सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है.

पांच मंजिला इमारत में दबे हैं 20 से अधिक लोग, देखें Video

स्थानीय लोगों के अनुसार यह यजदान बिल्डर का अपार्टमेंट है. इसी बिल्डर का एक अपार्टमेंट बालू अड्डा के पास एलडीए ने ध्वस्त किया था. जो कि अनियमित तरीके से बनाया गया था. अलाया अपार्टमेंट के लिंटर भारी होने के कारण जेसीबी व बुलडोजर से उन्हें हटाया जा रहा है. पूरे क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. वहां रहने वाले लोगों परिवारीजन भी वहां पहुंच चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें