Earthquake News: लखनऊ से लेकर अलीगढ़ तक महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत से उड़ी लोगों की नींद

Earthquake News: रात करीब 1:57 बजे झटके महसूस किए गए थे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोगों को झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 आंकी गई है, जिसका केंद्र नेपाल में धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे थे.

By Sohit Kumar | November 9, 2022 8:22 AM

Lucknow News: दिल्ली-एनसीआर के लोग उस वक्त दहशत में आ गए, जब आधी रात को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप 10 सेकेंड लंबा था और जोरदार झटके अनुभव किए गए. रात करीब 1:57 बजे झटके महसूस किए गए थे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोगों को झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 आंकी गई है, जिसका केंद्र नेपाल में धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे थे.

भारत के अलावा नेपाल और चीन में भी भूकंप के झटके

राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि, ‘8और 9 नवंबर की दरमियानी रात 1:57 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई. इसका असर भारत के अलावा नेपाल और चीन में भी देखा गया. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था.’ भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था. दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

कानपुर में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत

कानपुर में भी मंगलवार की देर रात करीब दो बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता मापी गई है. हालांकि, अधिकतर लोगों को भूकंप का पता नहीं चला. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने झटके महसूस किए, तो वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. लोग सुरक्षित स्थान खोजने लगे. कुछ ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग भी ये झटके महसूस करते ही बिल्डिंग से नीचे उतर आए. काफी देर तक नीचे टहलने के बाद अपने घरों में वापस गए. कानपुर में करीब एक मिनट तक झटके महसूस किए गए. इससे पहले 19 अगस्त की देर रात को भी झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई थी

अलीगढ और बरेली भी लगे भूकंप के झटके

इसके अलावा अलीगढ और बरेली में भी देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. अलीगढ में बुधवार देर रात करीब 2 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके लगे. इसके अलावा बरेली में 01.58 बजे तेज भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई, और सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

ग्रेटर नोएडा के युवक ने बताया आंखों देखा हाल

ग्रेटर नोएडा में भूकंप को लेकर एक निवासी ने बताया कि, ‘मैं मेरे कुछ दोस्तों के साथ अपने घर पर फिल्म देख रहा था तभी मुझे झटके महसूस हुए, मुझे लगा मेरा दोस्त मेरी कुर्सी हिला रहा है लेकिन फिर उन सब ने भी इसे महसूस किया. हम कुछ देर के लिए खंभे के पास खड़े रहे, यह सामान्य होने के बाद हम बाहर निकले’

भूकंप पर एक टैक्सी चालक ने कही ये बात

दिल्ली में आए भूकंप पर एक टैक्सी चालक ने बताया कि, वो उस वक्त नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर थे, और सवारी लेकर जा रहा थे, तभी भूकंप के झंटके महसूस हुए फिर सवारी उतरी. उन्होंने बताया कि, हमने थोड़े समय के लिए भूकंप को महसूस किया.

Next Article

Exit mobile version