16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग की वेबसाइट में सेंध, अखिलेश यादव ने कहा- कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट में ‘डिजिटल सेंधमारी’ करके नक़ली वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की ख़बर बेहद गंभीर है. ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जांच हो.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की वेबसाइट में सेंधमारी कर नकली वोटर आईडी कार्ड बनाने के मामले में भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच हो ताकि पता चले कि कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है.

मामला बेहद गंभीर

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, उप्र चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक द्वारा ‘डिजिटल सेंधमारी’ करके नक़ली वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की ख़बर बेहद गंभीर है. ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जांच हो, पता तो चले कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है. ये चुनाव आयोग की सुरक्षा ही नहीं बल्कि गरिमा का भी सवाल है.


10 हजार से ज्यादा बनाए गए फर्जी वोटर आईडी कार्ड

बता दें कि UP में साइबर हैकर ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को हैक कर 10 हजार से ज्यादा वोटर आइडी कार्ड बना डाले हैं. यूपी पुलिस की साइबर सेल ने सहारनपुर के मचरहेड़ी गांव से आरोपी युवक विपुल सैनी को गिरफ्तार किया है. उसके बैंक खाते से 60 लाख रुपये मिले हैं.

Also Read: ECI की वेबसाइट हैक कर UP के युवक ने बनाये 10 हजार फर्जी Voter ID Card

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस चेनप्पा ने बताया कि आरोपी विपुल सैनी ने नकुड़ इलाके में अपनी कंप्यूटर की दुकान में कथित तौर पर हजारों की संख्या में मतदाता पहचान पत्र बनाये थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ में विपुल ने बताया कि यह मध्य प्रदेश के हरदा निवासी अरमान मलिक के इशारे पर काम कर रहा था. अरमान मलिक को सहारनपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विपुल सैनी के बैंक खाते में 60 लाख रुपये पाये गए, जिसके बाद खाते से लेनदेन पर तत्काल रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि सैनी के खाते में इतनी रकम कहां से आयी, इसकी जांच की जाएगी.

Posted by :Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें