14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Abbas Ansari पर कसा ED का शिंकजा तो ओपी राजभर ने किया किनारा

मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड में भेजे गए विधायक अब्बास अंसारी से सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. राजभर ने कहा कि अब्बास सुभासपा के नहीं बल्कि सपा के नेता हैं.

Abbas Ansari : राजभर ने कहा कि अब्बास सुभासपा के नहीं बल्कि सपा के नेता हैं. राजभर ने सपा पर आरोप लगाया कि उसने सुभासपा को खत्म करने की चाल चली थी. अब्बास अंसारी हमारे नहीं सपा के हैं. मुझे खत्म करने के लिए सपा मुखिया ने चाल चली थी. सपा ने डमी प्रत्याशियों को टिकट दिलवा कर हमें खत्म करने का प्रयास किया था. सपा से समझौते में 12 सीटें दी गईं. उसी में अब्बास थे और सिंबल हमारा था. राजभर ने कहा कि अब्बास सपा का झंडा लगाकर घूमते हैं. राजभर यहीं नहीं रुके और आगे कहा, अखिलेश को बहुत घमंड हो गया था, इसलिए ओम प्रकाश को खत्म करने का प्रयास किया. अब्बास अंसारी अखिलेश के हैं केवल विधिक तौर पर पार्टी के सिंबल लेने के कारण हमारी पार्टी से एमएलए हैं. 13 एमएलए जीताकर पार्टी की मान्यता दिलवाने के लिए हम इसके लिए मान गए थे. इसलिए वह उनके प्रत्याशी थे और सिंबल हमारा था. 13 में भी वे लोग दांव चल रहे थे. हम अखिलेश यादव के दांव को समझ नहीं पाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें