19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: इलाहाबाद विवि के 3 विभागों में कुल 56 नियुक्तियां, इन पदों पर जून में चयन की संभावना

Prayagraj News: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों को लेकर कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की मौजूदगी में बैठक हुई. कार्य परिषद की बैठक में कुल 56 नियुक्तियों को मंजूरी दी गई.

Prayagraj News: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (University of Allahabad) में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों को लेकर कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की मौजूदगी में बैठक हुई. कार्य परिषद की बैठक में चयन समितियों के दूसरे दौर के लिफाफे खोले. कार्य परिषद की बैठक में कुल 56 नियुक्तियों को मंजूरी दी गई.

इसमें थिएटर और फिल्म सेंटर में 4 पद पर 1 एसोसिएट प्रोफेसर और 3 असिस्टेंट प्रोफेसर , जंतु विज्ञान में 1 प्रोफेसर, 3 एसोसिएट प्रोफेसर और 21 अस्सिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति दी गई है. संस्कृत विभाग में 2 प्रोफेसर, 2 एसोसिएट प्रोफेसर और 19 असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ 23 पदों पर नियुक्ति दी गई. इस तरह 3 विभागों के लिफाफे खुलने से अब तक कुल 596 रिक्त पदों में से 104 नियुक्तियां की गई. इसके साथ ही लेखा परीक्षक, कार्यकारी अभियंता और चिकित्साधिकारी भी नियुक्त किए गए है.

वहीं प्रतिष्ठित दीन दयाल उपाध्याय पीठ के लिए एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है. इस पद के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले साल नवंबर में दीक्षांत समारोह में इसकी घोषणा की थी. कॉमर्स विभाग के प्रोफ. आर के सिंह के CAS के द्वारा प्रोफेसर पद पर प्रमोशन का लिफ़ाफा भी खोला गया.

एमटीएस पदों पर जून माह में चयन की संभावना

इस संबंध में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की जन संपर्क अधिकारी डॉ. जया कपूर ने बताया कि कार्य परिषद् की अप्रैल में हुई पिछली बैठक में, 5 विभागों में 48 नियुक्तियां की गईं थीं. उन्होंने बताया कि कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने 2 साल से भी कम समय में 100 से अधिक शिक्षकों को नियुक्त किया है. अभी लगभग 400 ग्रुप ‘बी’ ‘सी’ और एमटीएस पदों पर जून माह में चयन की संभावना है.

विश्वविद्यालय में किस विभाग को मिले कितने प्रोफेसर

  • सेंटर ऑफ थिएटर एंड फिल्म स्टडीज विभाग- विधु खरे दास (एसोसिएट प्रोफेसर), अनिर्बन कुमार, राज मणि मौर्या, विशाल विजय (तीनों असिस्टेंट प्रोफेसर)

  • जंतु विज्ञान विभाग- व्रजेश त्रिपाठी (प्रोफेसर), कपिंदर, पद्मसना सिंह, रश्मि श्रीवास्तव (तीनों एसोसिएट प्रोफेसर), मनीष शर्मा, प्रदीप चंद्र सति, पुष्पांक वत्स, पूनम कुमारी, राहुल, रामराज पी., केसी देवी, राजेश कुमारी, एनजीएस सिंह, दीपक कुमार, आरएस अमरथलाल, अनीता पाल, प्रतीक कुमार, जगदीश सैनी, शशांक कुमार मौर्या, गौरव मजुमदार, डॉ. रितु मिश्रा, ज्योति परमार, अरुप अचर्जी, अनुषा सिंह, अरिंदम बंदोपाध्याय (सभी असिस्टेंट प्रोफेसर)

  • संस्कृत विभाग- डॉ. अनिल प्रताप गिरि, डॉ. प्रयाग नारायण मिश्र (दोनों प्रोफेसर), डॉ. विनोद कुमार, डॉ. निरुपमा त्रिपाठी (दोनों एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. रेनू कोचर शर्मा, राघवेंद्र मिश्र, ललित कुमार, कल्पना कुमारी, सतुद्र प्रकाश, अनिल कुमार, मीनाक्षी जोशी, रश्मि यादव, लेखराम दन्नना, प्रचेतस, रजनी गोस्वामी, संदीप कुमार यादव, वल्खड़े भपेंद्र अरुण, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. नंदिनी रघुवंशी, डॉ. प्रतिभा आर्या, डॉ. संत प्रकाश तिवारी, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. आशीष कुमार (सभी असिस्टेंट प्रोफेसर)

प्रो. मधुरेंद्र कुमार को कार्य परिषद की बैठक में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पीठ के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस पद के लिए अलग से इंटरव्यू आयोजत आयोजित किया गया था. इस पद की घोषणा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले साल दीक्षांत समारोह में की थी. इसके साथ ही एडवांसमेंट स्कीम के तहत कार्य परिषद की बैठक में कॅरियर प्रमोशन का लिफाफा भी खोला गया. इसमें कॉमर्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आरके सिंह को प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति दी गई.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें