14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra University: पेपर लीक मामले में परीक्षा नियंत्रक पर गिरी गाज, विश्वविद्यालय ने जांच के लिए बनाई टीम

आगरा विश्वविद्यालय की परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने का मामले में उच्च शिक्षा मंत्री ने रविवार को एक बैठक बुलाई. जिसमें उन्होंने नाराजगी जताते हुए पेपर लीक करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही. साथ ही परीक्षा नियंत्रक की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई.

Agra News: आगरा के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के प्रश्न पत्र आउट होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद अभी तक विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन छानबीन में जुटा हुआ है. वहीं इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री ने रविवार को एक बैठक बुलाई. जिसमें उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि पेपर लीक करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. साथ ही परीक्षा नियंत्रक की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई. मंत्री के निर्देश पर कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को उनके पद से हटा दिया और उनका चार्ज कुलसचिव को दे दिया है.

उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सर्किट हाउस में पेपर लीक मामले पर एक बैठक बुलाई, जिसमें एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों को मीटिंग हॉल के बाहर खड़ा कर दिया और मीटिंग में लगातार पेपर लीक मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वालों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

एसएसपी ने मंत्री को बताया कि पेपर लीक मामले में गहनता से जांच चल रही है. पुलिस की कई टीमों को इस मामले की जांच में लगा दिया गया है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बैठक के दौरान कुलपति से कई मुद्दों पर सवाल जवाब किए. जिसके बाद कुलपति जब बैठक से निकले तो उन्होंने खंदारी स्थित अपने गेस्ट हाउस में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

जिसमें उन्होंने आदेश दिया कि परीक्षा नियंत्रक को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जा रहा है और कुल सचिव संजीव कुमार सिंह को परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है. अब से जो भी परीक्षाएं संपन्न होंगी उन सभी की निगरानी कुलसचिव करेंगे. साथ ही सभी नोडल केंद्रों पर विश्वविद्यालय द्वारा एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा.

कुलपति ने बताया कि नोडल केंद्रों से निकलने वाले प्रश्न पत्रों के सभी पैकेट सील बंद कर परीक्षा केंद्रों पर रवाना किए जाएंगे, और किसी भी परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र 30 मिनट से पहले नहीं पहुंचेगा. विश्वविद्यालय ने इसके लिए 4 लोगों की टीम बनाई गई है, जिसमें प्रोफेसर रमेश चंद शर्मा, प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, प्रोफेसर बिंदु शेखर शर्मा, प्रोफेसर भूपेन स्वरूप शर्मा को शामिल किया गया है. वहीं इस टीम में उनके साथ एक-एक सहायक कुलसचिव और अन्य शिक्षक भी होंगे. यह टीम सभी जिलों में लगातार निगरानी करेगी.

रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें